MP Elections 2023: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए BJP की ओर से 39 नामों के साथ उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी होने के बाद अब दूसरी लिस्ट का बेसब्री से इंतजार हो रहा है।
BJP दिग्गजों का मंथन
दूसरी लिस्ट में शामिल करने वाले नामों को लेकर आज पार्टी के दिग्गज मंथन करेंगे। दिल्ली स्थित BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की अध्यक्षता में बैठक होगी। बैठक में चुनाव प्रभारी भूपेंद्र यादव भी मौजूद रहेंगे। बैठक में शामिल होने सीएम शिवराज और प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा भी दिल्ली जाएंगे।
66 सीटों के लिए जारी हो सकती है लिस्ट
माना जा रहा है कि दूसरी लिस्ट में 66 सीटों के लिए BJP उम्मीदवारों के लिए नामों की घोषणा कर सकती है। इस लिस्ट में ऐसे लोगों के शामिल हो सकते हैं जिस सीट पर एक नहीं बल्कि दो या तीन दावेदार हैं यानी पार्टी उम्मीदवारों को मनाकर नाम तय करेगी और फिर लिस्ट जारी करेगी।
पहली लिस्ट में पार्टी ने ऐसी सीट से उम्मीदवारों की घोषणा की थी जहां पार्टी की पकड़ कमजोर है और वह सीट BJP के हाथ में नहीं है। हालांकि, उसमें भी कुछ सीटें ऐसी थी, जहां पर वर्तमान में BJP से विधायक नहीं है लेकिन उस सीट का जिक्र नहीं था।
यह भी पढ़ें:
Chhattisgarh: दंतेवाड़ा में रोड शो करेंगे अमित शाह, परिवर्तन यात्रा को भी दिखाएंगे हरी झंडी
Chhattisgarh: दंतेवाड़ा में रोड शो करेंगे अमित शाह, परिवर्तन यात्रा को भी दिखाएंगे हरी झंडी
World Cup 2023: BCCI वर्ल्ड कप के 4 लाख और टिकट करेगा जारी, ऐसे करें टिकट बुक
MP Election 2023, mp vidhan sabha chunav, mp breaking, mp news in hindi, mp bjp jan ashirwad yatra in hindi, bansal news, बीजेपी चुनाव समिति की बैठक, दूसरी लिस्ट का इंतजार, BJP election committee meeting, waiting for the second list