/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/CG-Bjp-second-list-Released.jpg)
MP Elections 2023: मध्य प्रदेश में बीजेपी ने कल ही 39 उम्मेदवारों की लिस्ट जारी की थी। अब बीजेपी ने अमरवाड़ा विधानसभा सीट के लिए उम्मीदवार का ऐलान भी कर दिया है। अमरवाड़ा सीट से मोनिका बट्टी को बीजेपी ने टिकट दिया। हाल ही में मोनिका बट्टी कांग्रेस से बीजेपी में शामिल हुईं थी।
MP Elections 2023: चुनाव को लेकर यह है छिंदवाड़ा जिले की अमरवाड़ा विधानसभा सीट की जनता का मूड
[caption id="" align="alignnone" width="618"]मोनिका बट्टी को अमरवाड़ा विधानसभा से बनाया उम्मीदवार[/caption]
एक और नाम पर लगाई मुहर
पार्टी की ओर से साझा की गई प्रेस विज्ञप्ति के मुताबिक, अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित सीट अमरवाड़ा से मोनिका बट्टी को चुनाव मैदान में उतारा गया है। भाजपा ने एक दिन पहले ही अपने उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी की थी। भाजपा ने दूसरी लिस्ट में केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, प्रह्लाद सिंह पटेल और फग्गन सिंह कुलस्ते समेत कई सांसदों को सूबे के चुनाव मैदान में उतारा है।
ये भी पढ़ें:
MP Elections 2023, MP BJP, MP BJP candidate Announce, BJP announces one more candidate in MP, Monika made candidate from Amarwada seat, Amarwada seat, Amarwada VidhanSabha, Monika Batti, Amarwada news,एमपी चुनाव 2023, एमपी बीजेपी, एमपी बीजेपी उम्मीदवार की घोषणा, बीजेपी ने एमपी में एक और उम्मीदवार की घोषणा की, अमरवाड़ा सीट से मोनिका को बनाया उम्मीदवार, अमरवाड़ा सीट, अमरवाड़ा विधानसभा, मोनिका बट्टी, अमरवाड़ा समाचार
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें