MP Elections 2023: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर अक्टूबर के पहले या दुसरे हफ्ते में आदर्श आचार संहिता लागू होने की संभावनाए है। इसके पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज यानि मंगलवार को अपर मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव, सचिव और विभागाध्यक्षों की बड़ी बैठक बुलाई है।
उपलब्धियों को लेकर होगी चर्चा
इसमें सरकार द्वारा विभिन्न क्षेत्रों अर्जित की उपलब्धियों और हितग्राही मूलक योजनाओं के क्रियान्वयन को लेकर चर्चा होगी। सभी मंत्रियों को बैठक में अनिवार्य रूप से शामिल होने के लिए कहा गया है। बैठक मंत्रालय में सुबह 11:30 बजे से होगी।
शिवराज कैबिनेट की बैठक आज
भोपाल: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज कैबिनेट की बैठक बुलाई है। माना जा रहा है कि इस बैठक में करीब 27 अहम प्रस्तावों पर मुहर लगेगी। मिली जानकारी के अनुसार, कैबिनेट की बैठक में कोटवार और अतिथि शिक्षकों के मानदेय बढाने की घोषणा पर निर्णय हो सकता है।
वहीं, आज कैबिनेट में जबलपुर में पोंडा और कटंगी, मऊगंज में देवतालाब और ग्वालियर में पिछोर तहसील के गठन के प्रस्ताव पर भी मुहर लग सकती है।
ये भी पढ़ें:
Indian Science Congress-2024: संगठन के ‘एकतरफा फैसले’ से नाराज सरकार, खुद को किया अलग
RBI Deputy Governor: सरकार ने RBI डिप्टी गवर्नर एम राजेश्वर राव का बढ़ाया कार्यकाल, जानें पूरी खबर
Haryana Hukka Ban: प्रदेशभर में बंद हुए होटलों और बार में हुक्का, सरकार ने लिया बड़ा फैसला
MP Elections 2023, MP Cabinet meeting, Shivraj Cabinet Meeting, Madhya Pradesh Chunav, Big meeting of Shivraj government, proposal for formation of 4 new tehsils can also be approved, Ponda and Katangi in Jabalpur, Devtalab in Mauganj and Pichor tehsil in Gwalior, एमपी चुनाव 2023, एमपी कैबिनेट बैठक, शिवराज कैबिनेट बैठक, मध्य प्रदेश चुनाव, शिवराज सरकार की बड़ी बैठक, 4 नई तहसीलों के गठन के प्रस्ताव को भी मंजूरी, जबलपुर में पोंडा और कटंगी, मऊगंज में देवतालाब और ग्वालियर में पिछोर तहसील