आष्टा। MP Elections 2023: मध्य प्रदेश में बीजेपी का क्षेत्र कही जाने वाली सीहोर जिले की आष्टा विधानसभा सीट पर साल 2018 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी से वर्तमान बीजेपी विधायक रघुनाथ मालवीय जीते।
इसके बाद यहां की राजनीति में बड़ा उलटफेर देखने को मिला। कांग्रेस के प्रत्याशी रहे इंजी. गोपाल परमार बीजेपी में शामिल हो गए।
अब एमपी 2023 विधानसभा चुनाव के लिए आष्टा विधानसभा सीट पर जनता का क्या मूड है। यह जानने के लिए बंसल न्यूज ने लोगों की राय जानी।
जानिए क्या है आष्टा विधानसभा सीट के वोटरों की राय…
बीजेपी और कांग्रेस दोनों का समर्थन
2023 के विधानसभा चुनाव पर आष्टा का लोगों से बात की गई तो कुछ ने खुलकर बीजेपी का समर्थन किया तो कुछ ने कांग्रेस का समर्थन किया।
वहीं कुछ लोगों ने कहा कि कह नहीं सकते किसकी सरकार बनेगी। लोग किसे वोट देंगे। बीजेपी भी अच्छा काम कर रही है। कांग्रेस ने भी पहले अच्छा काम किया था।
हालांकि, अन्य विधानसभा सीटों की ही तरह आष्टा में भी ज्यादातर लोगों ने पीएम मोदी की तारीफ की।
महंगाई – बेरोजगारी से लोग परेशान
आष्टा विधानसभा सीट पर लोग ठेकेदार द्वारा किए गए नल-जल योजना का सही से काम न किए जाने से नाराज दिखे। महंगाई और बेरोजगारी से लोग परेशान दिखे।
तो वहीं दूसरी ओर पीएम मोदी और सीएम शिवराज सिंह चौहान की सरकार के काम से खुश भी दिखाई दिए।
लोगों ने कहा कि सरकार अच्छी योजनाएं चला रही है। पीएम आवास योजना से घर बन रहे हैं, वहीं खाद के लिए भी परेशानी नहीं हो रही है।
कह सकते कौन सी सरकार रोजगार देगी
दूसरी ओर कुछ लोगों ने कमलनाथ सरकार के लिए कहा कि उसने भी अच्छा काम किया है। हम उसे वोट देंगे। कुछ लोगों ने कहा कि कहा नहीं जा सकता कमल वालों ने भी अच्छा काम किया पंजे वालों ने भी पहले अच्छा काम किया।
रोजगार के बारे में भी लोगों ने अपने विचार रखे। कहा कि इस बारे में कुछ नहीं कह सकते कि कौन सी सरकार रोजगार देगी। सरकार सिर्फ अपनी छवि बना रही। बेरोजगारों के बारे में नहीं सोचती, सोचे तो छवि अपने आप बन जाएगी।
चुनाव में क्या होगा, जनता पर निर्भर
हालांकि, लोगों ने कहा कि आष्टा विधानसभा क्षेत्र में सड़कें बनी हैं, मंदिर बने, पाइपलाइन डली, बिजली का सुधार भी हुआ है।
वहीं कुछ लोगों का कहना है कि जब से क्षेत्र के विधायक बने हैं वह हमें दिखे नहीं। वह किसी की नहीं सुनते। क्षेत्र में जो जैसा था वैसा ही है। कोई परिवर्तन नहीं हुआ।
अब चुनाव में क्या होगा वह जनता के ऊपर निर्भर है। लोगों ने कहा कि नरेंद्र मोदी के रहने से गनीमत है कि कुछ हो रहा है। बीजेपी तो अच्छा कर रही है, अगर कांग्रेस आएगी तो देखेंगे वह कैसे काम करती है।
यह भी पढ़ें-
MP Elections 2023: भगवान चिंतामन गणेश की धर्मस्थली सीहोर विधानसभा सीट पर क्या है जनता का मूड…
MP Elections 2023: चुनाव को लेकर यह है छिंदवाड़ा जिले की अमरवाड़ा विधानसभा सीट की जनता का मूड
MP Elections 2023: श्योपुर विधानसभा का लेखाजोखा और चुनाव परिणाम 2018
MP Elections 2023: एमपी चुनाव 2023 के दिग्गज, जानिए सीएम शिवराज सिंह चौहान के बारे में खास बातें
MP Elections 2023: बड़ी खबर! MP BJP के 39 प्रत्याशियों की सूची जारी, 26 नए चेहरों को दिया मौका
ashta vidhan sabha chunav 2023, mp assembly election 2023, ashta vidhan sabha chunav 2023, ashta vidhan sabha constituency, ashta vidhan sabha, about ashta assembly, ashta assembly, आष्टा विधानसभा, आष्टा विधानसभा चुनाव, आष्टा एसेंबली, आष्टा विधानसभा नतीजे, आष्टा विधानसभा के बारे में,