भोपाल। Amit Shah in MP: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को भोपाल में बीजेपी सरकार का रिपार्ट कार्ड पेश किया। इस दौरान उनके साथ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी मौजूद रहे।
बंसल न्यूज हेड शरद द्विवेदी के सवाल- “क्या विकास के मुद्दे पर ही चुनाव होगा?” पर गृह मंत्री अमित शाह ने जवाब दिया कि- “इस बार विकास के मुद्दे पर ही चुनाव लड़ेंगे। हम चाहते हैं चुनाव विकास के मुद्दे पर ही हो”
गरीब कल्याण महाअभियान नाम दिया
बता दें कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बीजेपी सरकार का रिपार्ट कार्ड पेश करते हुए इसे गरीब कल्याण महाअभियान नाम दिया है।
रिपोर्ट कार्ड पेश करते हुए अमित शाह ने कहा कि हमने एक बीमारू राज्य को 20 सालों में विकसित राज्य की श्रेणी में लाने का प्रयास किया है।
बंटाधार की सरकार हटाई
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि 2003 में बंटाधार की सरकार हटाई और उसके बाद से एमपी को बीमारू राज्य की इमेज से 20 सालों में बाहर निकाल दिया।
दिग्विजय सिंह और कमलनाथ को निशाने पर लेते हुए अमित शाह ने कहा कि श्रीमान बंटाधार और कमलनाथ को घोटालों पर जवाब देना चाहिए।
मिंटो हॉल में इस कार्यक्रम
भोपाल में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने यह सभी बातें शिवराज सरकार रिपोर्ट कार्ड जारी करते हुए कहीं हैं। भोपाल के मिंटो हॉल में इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
शाह ने कांग्रेस पर साधा निशाना
शाह ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि हिम्मत है तो कांग्रेस 50 साल का रिपोर्ड कार्ड दे। दिग्विजय सिंह पर भी उन्होंने बार-बार निशाना साधा। कहा कि इधर-उधर की बात ना करो काफिला क्यों लुटा जवाब दो। दिग्विजय सिंह को बार बार बंटाधार कहा।
बीमारू से विकसित राज्य बनाया
शाह ने कहा कि हमने एमपी को बीमारू से विकसित राज्य बनाया। विकास के हर पैमाने पर अब एमपी अव्वल है। शिवराज सिंह के नेतृत्व में सबसे ज्यादा विकास हुआ है। मोदी जी ने एमपी को दिल खोल कर दिया है और एमपी ने भी मोदी जी को दिल खोल कर दिया।
शाह ने कहा कि कमलनाथ को लोग करप्शनाथ कहने लगे हैं। 20 साल से हमने गरीब कल्याण का यज्ञ किया। हम चाहते हैं चुनाव विकास के मुद्दे पर हो।
यह भी पढ़ें-
MP Elections 2023: मध्य प्रदेश में नेता-पार्टियां चुनावी मोड में, भिंड में जनता भी करने लगी समीक्षा
MP Elections 2023: भोपाल पहुंचे अमित शाह, रिपोर्ट कार्ड के साथ ही 2023-24 का लक्ष्य होगा निर्धारित
CG Elections 2023: सीजी में कांग्रेस की अलोचना पर पवन खेड़ा केजरीवाल पर किया पलटवार
My Bill-My Rights Scheme: इस ऐप पर जीएसटी बिल ‘अपलोड’ कर जीत सकते है 10 लाख का इनाम
Vivo Y78+ (T1) स्मार्ट फ़ोन हुआ लॉन्च, जानें इस फ़ोन की कीमत और स्पेसिफिकेशन
mp elections 2023, mp elections, amit shah in mp, amit shah, amit shah answer to bansal news question, bjp report card