भोपाल। MP Election 2023: 17-नवंबर…जैसे ही सुबह की शुरुआत हुई, मध्य प्रदेश के मतदाताओं की उंगलिया लोकतंत्र का श्रृंगार कराने के लिए बेताब नजर आई।
सुबह से ही पोलिंग बूथों पर उत्साह और जिम्मेदारी का एहसास कराती तस्वीरें नजर आईं, हर आम और खास, बस एक जिम्मेदार नागरिक की तरह वोट डालने पहुंचा और इसी के साथ ही जीत और हार के कयासों का दौर भी शुरू हो गया है।
जीत के लिए अपने-अपने दावे
मतदाताओं के उत्साह से बीजेपी भी उत्साहित हैं और सीएम शिवराज से लेकर तमाम बड़े नेता बहुमत के साथ बीजेपी की जीत के दावे कर रहे हैं।
इधर, बंपर वोटिंग और पोलिंग बूथों पर मतदाताओं की कतार देखकर कांग्रेस भी उत्साहित हैं। कांग्रेस मतदाताओं का रुझान अपने पक्ष में मान रही हैं।
पूर्व सीएम कमलनाथ हो या दिग्विजय सिंह हो या फिर पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह हो, सभी का एक ही मानना है कि इस बार कांग्रेस की सरकार बनने वाली है।
जनता का फैसला EVM में कैद
मध्य प्रदेश में बंपर वोटिंग लोकतंत्र की मजबूती का संकेत हैं। अब जनता ने फैसला सुना दिया है, जो EVM में कैद है।
मतदाताओं की इसी मंशा को लेकर 3 दिसंबर तक कयासों और दावों का दौर जारी रहेगा, लेकिन फैसला 3 दिसंबर को ही होगा कि जनता ने किसे अपनी सरकार चुना है।
ये भी पढ़ें
MP Bhopal News: चुनाव ड्यूटी में थे पुलिस दंपति, बेटी ने समाप्त की जीवन लीला
MP Election 2023, MP Election Live Updates, MP Assembly Election Voting, MP Election Result 2023, CM Shivraj Singh, Kamalnath