MP Election Voting 2023: मध्यप्रदेश में 230 विधानसभा सीटों पर मतदान बीते दिन 17 नवंबर को शांतिपूर्ण संपन्न हुआ है वहीं पर इस साल 2023 के चुनावी मुकाबले में रिकॉर्डतोड़ 76.22 फीसदी वोटिंग दर्ज की गई है। जो 2018 के विधानसभा चुनाव से काफी ज्यादा रहा है। बता दें, पिछले साल 2018 के चुनाव में 75.63% वोटिंग हुई थी। इसके अलावा जिलों में राजधानी भोपाल में कम वोटिंग दर्ज की।
रात 11 बजे तक रूझान से हुआ स्पष्ट
आपको बताते चलें, बीते दिन शुक्रवार को मतदान के बाद मतदान दलों की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक, रात करीब सवा 11 बजे तक प्रदेश में 76.22 प्रतिशत वोटों का प्रतिशत दर्ज किया गया है।
इसे लेकर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने आंकड़ों को लेकर स्पष्ट किया कि, यह लगभग फाइनल वोटिंग प्रतिशत है। इसमें मामूली बदलाव की स्थिति बन सकती है। इस चुनाव में प्रदेश में कहीं भी मतदान दलों की वापसी के दौरान या मतदान के दौरान अप्रिय घटना नहीं हुई है।
कौन -सा जिला रहा अव्वल
सबसे अधिक 85.68% वोटिंग सिवनी जिले में
सबसे कम आलीराजपुर जिले में 60.10% वोटिंग
रतलाम जिले की सैलाना सीट में सबसे अधिक 90% वोटिंग
आलीराजपुर जिले की जोबट सीट पर सबसे कम 54.04% वोटिंग
18 जिलो में 80% से अधिक वोटिंग
सिवनी- 85.68%
बालाघाट- 85.23%
आगर-मालवा- 85.03%
शाजापुर- 84.99%
राजगढ़- 84.29%
रतलाम- 83.40%
नीमच- 83.30%
मंदसौर- 83.28%
छिंदवाड़ा- 82.80%
नरसिंहपुर- 82.80%
डिंडौरी- 82.51%
निवाड़ी- 82.36%
मंडला- 82.05%
हरदा- 81.89%
नर्मदापुरम- 83.09%
सीहोर- 81.54%
देवास- 81.22%
बैतूल- 80.70%
सबसे कम वोटिंग वाले जिले
भिंड- 63.27%%
भोपाल- 66%
रीवा- 66.85%
जानें 52 जिलों का वोटिंग प्रतिशत
आगर-मालवा- 85.03,
अलीराजपुर में 60.10
अनूपपुर में 77.03,
अशोकनगर में 77.29
बालाघाट- 84.64,
बड़वानी में 74.93,
बैतूल में 80.70,
भिंड- 62.84,
भोपाल में 66,
बुरहानपुर में 76.68
छतरपुर में 71.20,
छिंदवाड़ा में 82.80
दमोह- 75.03,
दतिया- 75.30,
देवास में 81.22
धार में 77.15,
डिंडौरी में 78.30,
गुना में 78.69
ग्वालियर- 67.01,
हरदा में 81.89,
इंदौर में 67.79
जबलपुर में 74.30,
झाबुआ में 76.16,
कटनी में 75.33
खंडवा में 73.06,
खरगोन में 78.30,
मंडला में 82.05
मंदसौर में 82.05,
मुरैना में 67.14,
नर्मदापुरम में 83.09%
नरसिंहपुर- 82.80,
नीमच में 83.30 ,
निवाड़ी में 82.36
पन्ना में 74.07,
रायसेन- 79.41,
राजगढ़- 84.29
रतलाम में 83.40,
रीवा में 66.85,
सागर में 75.64
सतना में 73.25,
सीहोर- 81.54,
सिवनी- 85.64 प्रतिशत
शहडोल में 77.90,
शाजापुर में 84.99,
श्योपुर में 79.52
शिवपुरी में 78.83,
सीधी में 69.73,
सिंगरौली में 74.43
टीकमगढ़ में 75.28,
उज्जैन में 78.36,
उमरिया में 76.57
विदिशा में 79.20 प्रतिशत हुआ मतदान
ये भी पढ़ें
MP Election 2023: मध्यप्रदेश में मतदान हुआ संपन्न, शाम पांच बजे तक प्रदेश में 71.16 फीसदी मतदान
Aaj Ka Mudda: 70 सीटों पर हुई वोटिंग, कौन बनेगा गढ़ का किंग?
Uttarkashi Tunnel Tragedy: 24 मीटर तक हुई खुदाई, 40 मजदूरों को बचाने की जंग जारी
MP News, MP Election voting Percentage, Bhopal, MP News, ECI