MP Election Results 2023 Live Reewa Update: मध्यप्रदेश की ग्वालियर ग्रामीण से बीजेपी प्रत्याशी बागवानी मंत्री भारत सिंह कुशवाहा चुनाव हार गए हैं। इनके साथ ही बीजेपी को बड़ा झटका लगा है. जिसमें गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा, भारत सिंह कुशवाहा , अरविंद सिंह भदोरिया शामिल हैं।
सुबह : 06:15 PM
ग्वालियर ग्रामीण से BJP प्रत्याशी बागवानी मंत्री भारत सिंह कुशवाहा चुनाव हार गए हैं।
सुबह : 05:00 PM
गुना में राघौगढ़ विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी जयवर्धन सिंह 4000 वोट से चुनाव जीते.
सुबह : 04:48 PM
सिहावल बिधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी बिशवामित्र पाठक बारह से चरण के बाद 8305 बोटो से आगे
सीधी बिधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी रीति पाठक आठवें चरण के बाद 13 अधिक बोटो से आगे
सुबह : 04:26 PM
गुना में चाचौड़ा सीट से कांग्रेस के लक्ष्मण सिंह, भाजपा प्रत्याशी प्रियंका मीणा से आठवें राउंड में 25500 वोट से पीछे.
सुबह : 04:22 PM
दतिया विधानसभा सीट पर सातवें राउंड में गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा कांग्रेस के राजेंद्र भारती से 7 हजार 486 वोट से पीछे
सुबह : 04:18 PM
मुरैना में दिमनी से केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर जीते
सुबह : 03:56 PM
ग्वालियर में डबरा सीट पर कांग्रेस के सुरेश राजे ने बीजेपी की इमरती देवी से 1500 वोट की बढ़त बनाई
सुबह : 03:50 PM
ग्वालियर पूर्व विधानसभा सीट पर 13वें राउंड में कांग्रेस प्रत्याशी सतीश सिकरवार बीजेपी की माया सिंह से 7623 वोट से आगे
सुबह : 10:20 AM
दतिया जिले की तीन सीटों पर काउंटिग जारी
2 सीटों पर कांग्रेस आगे
गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा 2243 वोटों से पीछे
दतिया से कांग्रेस के राजेन्द्र भारती 1061 वोटों से आगे
भिंड जिले की 5 सीटों पर काउंटिंग जारी
लहार से गोविंद सिंह 1700 वोट से पीछे
भिंड से बीजेपी के नरेंद्र सिंह 2 हजार 362 वोट से आगे
अटेर से कांग्रेस के हेमंत कटारे आगे
लहार से बाजेपी के अम्बरीष शर्मा आगे
मेहगांव से बीजेपी के राकेश शुक्ला आगे
सतना-मैहर जिले की 7 सीटों पर काउंटिंग जारी
सतना से बीजेपी के गणेश सिंह 1000 वोटों से आगे
चित्रकूट से कांग्रेस के नीलांशु चतुर्वेदी आगे
रामपुर से बीजेपी के विक्रम सिंह आगे
रैगांव से बीजेपी की प्रतिमा बागरी आगे
नागौद से बीजेपी के नागेंद्र सिंह आगे
मैहर से बीजेपी के श्रीकांत चतुर्वेदी आगे
सुबह : 10:20 AM
रीवा से BJP प्रत्याशी राजेंद्र शुक्ला 1500 वोटों से आगे
सुबह : 9:06 AM
एमपी में सतना विधानसाभ सीट से बीजेपी सांसद गणेश सिंह आगे चल रहे हैं।
सुबह : 8:53 AM
मुरैना में कांग्रेस-6, बीजेपी-2
सुबह : 8:49 AM
एमपी दतिया विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी एवं गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा पीछे
सुबह : 8:47 AM
10.42 AM
ग्वालियर की सभी सीटों पर बीजेपी आगे
ग्वालियर दक्षिण में बीजेपी के नारायण सिंह कुशवाह आगे
374 वोटों से चल रहे आगे
ग्वालियर भितरवार से बीजेपी के मोहन सिंह आगे
मोहन सिंह 1 हजार 962 वोटों से आगे
डबरा सीट से बीजेपी की इमरती देवी आगे
पहले राउंड के बाद 1 हजार 136 वोटों से आगे
सुबह 10. AM
चित्रकूट विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी नीलांशु चतुर्वेदी आगे।
ग्वालियर-चंबल में रुझानों में बीजेपी को बढ़त
ग्वालियर की सभी सीटों पर बीजेपी आगे
भिंड में 3 पर बीजेपी आगे, 2 पर कांग्रेस आगे
मुरैना की 6 सीटों में 2 पर बीजेपी आगे
शिवपुरी की अशोकनगर, गुना, श्योपुर की दोनों सीटों पर कांग्रेस आगे
ग्वालियर-चबंल की हॉट सीट
चबंल संभाग
1. दिमनी विधानसभा (मुरैना, चबंल संभाग)
बीजेपी – केंद्रीय कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर
कांग्रेस – रविंद्र सिंह तोमर
2. अटेर विधानसभा (भिंड, चबंल संभाग)
बीजेपी – सहकारिता मंत्री अरविंद सिंह भदौरिया
कांग्रेस – हेमंत कटारे
3. लहार विधानसभा (भिंड, चबंल संभाग)
बीजेपी – अंबरीश शर्मा गुड्डू
कांग्रेस – डॉ गोविंद सिंह
4. मेहगांव विधानसभा (भिंड, चबंल संभाग)
बीजेपी – पूर्व विधायक राकेश शुक्ला (मंत्री ओपीएस भदौरिया का टिकट कटा)
कांग्रेस – राहुल भदौरिया (युवा व नया चेहरा)
ग्वालियर संभाग
5. ग्वालियर ग्रामीण विधानसभा (ग्वालियर, ग्वालियर संभाग)
बीजेपी – मंत्री भारत सिंह कुशवाहा
कांग्रेस – साहब सिंह गुर्जर
6. ग्वालियर विधानसभा (ग्वालियर संभाग)
बीजेपी – प्रद्युमन सिंह तोमर
कांग्रेस – सुनील शर्मा
7. डबरा विधानसभा (ग्वालियर, ग्वालियर संभाग)
बीजेपी – इमरती देवी
कांग्रेस – सुरेश राजे
8. दतिया विधानसभा (ग्वालियर संभाग)
बीजेपी – गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा
कांग्रेस – राजेंद्र भारती
2018 चुनाव परिणाम
ग्वालियर-चबंल -34
बीजेपी – 7
कांग्रेस – 26
बसपा – 1
ग्वालियर की 21 सीटों की स्थिति
ग्वालियर जिले की 6 सीटें
शिवपुरी जिले की 5 सीटें
गुना जिले की 4 सीटें
दतिया जिले की 3 सीटें
अशोकनगर जिले की 3 सीटें
चंबल संभाग के तीन जिलों में 13 सीटों की स्थिति
भिंड जिले की 5 सीट
मुरैना जिले की 6 सीट
श्योपुर जिले की 2 सीट
रीवा संभाग के जिलों में 8 सीटों की स्थिति
शहड़ोल जिले की 3 सीट
उमरिया जिले की 2 सीट
अनूपपुर जिले की 3 सीट
Reewa news, MP Election 2023 Result Live Update, gwalior chambal live update,