Advertisment

MP Election Results 2023 Live Update: MP बीजेपी को बड़ा झटका, गृह मंत्री डॉ.नरोत्तम मिश्रा दतिया कांग्रेस के राजेंद्र भारती से चुनाव हारे

MP Election Results 2023 Live Update: MP बीजेपी को बड़ा झटका, गृह मंत्री डॉ.नरोत्तम मिश्रा दतिया कांग्रेस के राजेंद्र भारती से चुनाव हारे

author-image
Preeti Dwivedi
MP Election Results 2023 Live Update: MP बीजेपी को बड़ा झटका, गृह मंत्री डॉ.नरोत्तम मिश्रा दतिया कांग्रेस के राजेंद्र भारती से चुनाव हारे

MP Election Results 2023 Live Update: मध्यप्रदेश विधानसभा की 230 सीटों के लिए रविवार सुबह 8 बजे से काउंटिंग चल रही है। रुझान में BJP को दो तिहाई से ज्यादा बहुमत मिला है। एमपी में दतिया से मंत्री नरोत्तम मिश्रा 7486 मतों से हार गए हैं, मिर्ची बाबा की जमानत जब्त , सुरखी सीट से बीजेपी के गोंविद सिंह राजपूत 2143 वोट से  जीते हैं ।

Advertisment

एमपी में 134 पर बीजेपी, 40 पर कांग्रेस की जीत, 30 पर बीजेपी की बढ़त बनाई है. ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न तोमर को ग्वालियर से जीत, हरदा से मंत्री कमल पटेल 872 वोट से चुनाव हारे है।

एमपी में दतिया से मंत्री नरोत्तम मिश्रा, हरदा से कमल पटेल पीछे चल रहे हैं।

निवास (मंडला) से केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते बड़े अंतर से पीछे चल रहे हैं। राज्य के 31 में से 1 मंत्री हार गए। 13 मंत्री पीछे चल रहे हैं। भाजपा के 7 में से 6 सांसद आगे चल रहे हैं।

Advertisment

लहार से नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह भी पिछड़ गए हैं। सोनकच्छ (देवास) से कांग्रेस विधायक सज्जन वर्मा और राऊ (इंदौर) से कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी बड़े अंतर से लगातार पीछे चल रहे हैं। सिंगरौली से AAP प्रत्याशी महापौर रानी अग्रवाल चौथे नंबर पर हैं। पथरिया से बसपा प्रत्याशी रामबाई तीसरे नंबर पर हैं।

पहला नतीजा शाजापुर जिले की कालापीपल से चौंकाने वाला रहा। यहां भाजपा प्रत्याशी घनश्याम चंद्रवंशी ने कांग्रेस के मजबूत कैंडिडेट विधायक कुणाल चौधरी को 11941 वोट से हरा दिया।

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने लाड़ली बहना को गेमचेंजर बताते हुए कहा, 'ग्वालियर-चंबल सहित प्रदेश की जनता ने कांग्रेस को अपना कद दिखा दिया।'

Advertisment

https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1731237219195621526

सुबह : 05.30 PM

सुरखी सीट से बीजेपी के गोंविद सिंह राजपूत 2200 वोट से आगे चल रहे हैं।

सुबह : 05.00 PM

हरदा से मंत्री कमल पटेल 872 वोटों से चुनाव हारे

सुबह : 04.40 PM

47 हजार वोटों से मंत्री भूपेंंद्र सिंह चुनाव जीत गए हैं।

सुबह : 04.30 PM

मऊगंज से बीजेपी के प्रदीप पटेल 7174 वोटों से जीते

सुबह : 04.15 PM

सागर की सुरखी सीट से परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत करीब 200 वोट से पीछे

सुबह : 04.00 PM

भोपाल में गोविंदपुरा सीट पर भाजपा प्रत्याशी कृष्णा गौर, कांग्रेस के रवींद्र साहू से 71 हजार वोट से आगे

भोपाल उत्तर में कांग्रेस के आतिफ अकील बीजेपी के आलोक शर्मा से 22 हजार वोट से आगे,

Advertisment

भोपाल मध्य में कांग्रेस के आरिफ मसूद, बीजेपी के ध्रुव नारायण सिंह से 35 हजार वोट से आगे

सुबह : 03.43 PM

नीमच की जावद विधानसभा सीट पर भाजपा प्रत्याशी एवं लघु उद्योग मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा कांग्रेस के समंदर पटेल से 60 वोट से पीछे

सुबह : 03.38 PM

इंदौर -2 विधानसभा सीट पर भाजपा प्रत्याशी रमेश मेंदोला फिर बड़ी जीत की ओर, 90 हजार से ज्यादा वोटों से आगे.

सुबह : 03.28 PM

खरगोन में भीकनगांव विधानसभा सीट पर बीजेपी की नंदा ब्राह्मणे ने रिकाउंटिंग की मांग की, कांग्रेस की झूमा सोलंकी की 440 वोट से निर्णायक बढ़त.

सुबह : 03.20 PM

केंद्रीय चुनाव आयोग की वेबसाइट के अनुसार MP में BJP-166, Cong-62 और BSP-1 , अन्य 1 पर आगे.

सुबह : 03.00 PM

सीहोर विधानसभा सीट से भाजपा के सुदेश राय 14 वें राउंड के बाद 30 हजार 129 वोट से आगे.

सुबह : 02.49 PM

बुधनी विधानसभा सीट से सीएम शिवराज सिंह चौहान 75 हजार वोटों से जीते

सुबह : 02.18 PM

बैतूल जिले की सभी पांचो सीटों पर बीजेपी प्रत्याशी आगे

सुबह : 02.13 PM

भोपाल दक्षिण विधानसभा सीट पर बीजेपी के भगवान दास सबनानी कांग्रेस के पीसी शर्मा से 14, 000 वोट से आगे.

सुबह : 02.12 PM

MP के नर्मदापुरम में टिमरनी विधानसभा सीट से कांग्रेस के अभिजीत शाह बीजेपी के संजय शाह से 6812 वोट से आगे.

सुबह : 02.10 PM

रहली से गोपाल भार्गव की नौंवी बार जीत, 50 हजार से ज्यादा के अंतर से जीते भार्गव

सुबह : 02.05 PM

एमपी के हरदा में राउंड -12 की काउंटिंग के बाद कृषि मंत्री  कमल पटेल कांग्रेस के कमल दोगने से 360 वोट से आगे।

सुबह : 01.42 PM

खुरई से नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह 10 हजार वोटों से आगे

सुबह : 01.32 PM

चाचौड़ा में बीजेपी की प्रियंका मीणा 13 वोट से आगे

सुबह : 01.20 PM

केंद्रीय चुनाव आयोग की वेबसाइट के अनुसार MP में BJP-162, Cong-65 और BSP-2 , अन्य 1 पर आगे

सुबह : 01.19 PM

सिंगरौली में 8 वें राउंड की काउंटिंग के बाद आम आदमी पार्टी चौथे नंबर पर, बीजेपी 10 हजार मतों से आगे।

सुबह : 01.03 PM

MP में मल्हारगढ़ (मंदसौर) विधानसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी एवं वित्त मंत्री जग्दीश देवड़ा आठवें राउंड में कांग्रेस के परशुराम सिसौदिया से 14 हजार वोट से आगे।

https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1731202518682566831

सुबह : 01.03 PM

MP भोपाल की दक्षिण पश्चिम सीट से कांग्रेस के पीसी शर्मा भाजपा के भगवान दास सबनानी पांचवें राउंड में 9835 वोटो से आगे।

सुबह : 01.00 PM

बीजेपी 162, कांग्रेस 65

सुबह : 12.55 PM

नरोत्तम मिश्रा दतिया से करीब ​साढ़े 4 हजार वोटों से पीछे चल रहे हैं।

सुबह : 12.38 PM

MP मे बीना विधानसभा सीट से कांग्रेस की निर्मला सप्रे, भारतीय जनता पार्टी के महेश राय से चौथे राउंड की गणना के बाद 1917 वोट से आगे

सुबह : 12.07 PM

MP में 'लाड़ली बहना' की लहर, BJP स्पष्ट बहुमत से आगे की ओर, BJP-157, INC-71 सीट पर आगे

सुबह : 12.02 PM

दतिया में तीसरे राउंड की मतगणना रुकी, गोविंदपुर पोलिंग बूथ की ईवीएम की सील टूटी मिलने पर कांग्रेस ने जताई आपत्ति

सुबह : 11.50 AM

बुधनी विधानसभा सीट से CM शिवराज, कांग्रेस के विक्रम मस्ताल से 32,000 वोट से आगे

सुबह : 11.30 AM

केंद्रीय चुनाव आयोग की वेबसाइट के अनुसार MP में BJP-160, INC-66 सीट पर आगे

https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1731192043542560920

https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1731165812164083728

जिसमें एमपी में बीजेपी 154 सीट से आगे आ रहे हैं। सुबह 12 बजे तक नई सरकार की तस्वीर साफ हो जाएगी। दतिया विधानसभा सीट से BJP प्रत्याशी एवं गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा पीछे, मुरैना में कांग्रेस-6, बीजेपी-2 हो गई है ।

एमपी में BJP ने किया 100 का आंकड़ा पार, 154 पर बीजेपी आगे, ये शुरूआत रुझान हैं। फाइनल तस्वीर 12 बजे के बाद साफ होगी। यह खबर लगातार अपडेट की जा रही है...

सुबह : 11.37 AM

MP में नर्मदापुरम विधानसभा सीट पर पांचवे राउंड के बाद भाजपा के सीतासरन शर्मा 7349 वोट से आगे, कांग्रेस तीसरे स्थान पर।

सुबह : 11.15 AM

दतिया में गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा 2243 वोटों से पीछे, कांग्रेस के राजेन्द्र भारती 1061 वोटों से आगे

सुबह : 11.05 AM

MP में नरसिंहपुर विधानसभा सीट पर भाजपा प्रत्याशी एवं केंद्रीय मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल 4000 वोट से आगे.

सुबह : 10.56 AM

बिग अपडेट एमपी में निवास विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी एवं केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते 11,500 वोट से पीछे.

सुबह : 10.32 AM

एमपी में शुरूआत रुझान में BJP-154, Cong-75 सीटों पर आगे

सुबह : 10.22 AM

बीजेपी 155 तो, कांग्रेस 73 सीट तथा अन्य में दो सीटें आगे चल रही हैं।

सुबह : 10.19 AM

इंदौर में 9 से 8 सीटों पर बीजेपी आगे

सुबह : 10.18 AM

एमपी बिग अपडेट : इंदौर में राऊ विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी एवं पूर्व मंत्री जीतू पटवारी 9500 वोट से पीछे

सुबह : 10.12 AM

बुधनी सीट से 13 हजार 500 वोटों से शिवराज, कमलनाथ 9 हजार से आगे

सुबह : 09.53 AM

एमपी में भोपाल की नरेला विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी एवं कैबिनेट मंत्री विश्वास सारंग 6100 वोटो से आगे.

सुबह : 09.49 AM

MP में 230 सीटों का रुझान, शुरुआती चरण में भाजपा बहुमत की ओर; BJP 125, कांग्रेस 102 सीट पर आगे

एमपी बुरहानपुर सीट से भाजपा प्रत्याशी एवं पूर्व मंत्री अर्चना चिटनिस 2000 वोट से आगे

सुबह  09.34 AM:

एमपी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दावा किया है, कि मध्य प्रदेश में बीजेपी फिर से सरकार बनाने की ओर आगे बढ़ रही है.

सुबह  09.33 AM:

डबरा विधानसभा से बीजेपी प्रत्याशी इमरती 1200 मतों से आगे चल रही हैं। कमलनाथ 2000 वोटों से आगे हैं।

सुबह 9.30 AM :

एमपी में बुधनी विधानसभा सीट से CM शिवराज, इंदौर -1 से BJP राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय आगे

सुबह : 9:25 AM

बीजेपी से प्रभुराम चौधरी पीछे जो वे अब आगे हो गए हैं। विजय राघवगढ़ से बीजेपी प्रत्याशी संजय पाठक 1800 वोट आगे चल रहे हैं।

सुबह : 9:18 AM

हुजूर से रामेश्वर शर्मा आगे

मध्य से कांग्रेस प्रत्याशी आरिफ मसूद आगे

सुबह : 9:15  AM

बुधनी विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी एवं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 3100 वोटो से आगे.

इंदौर -1 विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी एवं भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय 1400 वोट से आगे.

सुबह : 9:11  AM

एमपी इंदौर की महू विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी एवं मंत्री उषा ठाकुर 800 वोट से आगे

सुबह : 9:00  AM

एमपी में BJP ने किया 100 का आंकड़ा पार, 101 पर बीजेपी आगे

सुबह : 8:55  AM

एमपी में बीजेपी 81 और कांग्रेस 64 सीटों पर आगे, यह काउंटिंग के शुरूआती रुझान हैं, अंतिम नतीजे नहीं.

सुबह : 8:53  AM

मुरैना में कांग्रेस-6, बीजेपी-2

सुबह : 8:47 AM

दतिया विधानसभा सीट से BJP प्रत्याशी एवं गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा पीछे

सुबह : 8:42 AM

चित्रकूट विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी नीलांशु चतुर्वेदी आगे।

सुबह : 8:7 AM

एमपी में 17 सीटो पर रुझान आए हैं। जिसमें एमपी में बीजेपी 18 सीट से आगे आ रहे हैं।

सुबह : 8:14 AM

एमपी में 40 सीटों पर रुझान सामने आए हैं, जहां बीजेपी को 25 सीटें और कांग्रेस 15 आगे बताई जा रही है।

सुबह : 8:14 AM

एमपी में 60 सीटों पर रुझान सामने आए हैं, जहां बीजेपी को 30 सीटें और कांग्रेस 20 आगे बताई जा रही है।

सुबह : 8:20 AM

एमपी में 48 सीटों पर रुझान सामने आए हैं, जहां बीजेपी को 42 सीटें और कांग्रेस 48 आगे बताई जा रही है।

सुबह : 8:43 AM

सांची विधानसभा सीट से स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी पीछे चल रहे हैं।

MP Election Results 2023 Live Update, Trends & Results Dec-2023, MP Election Results 2023 Live Update in Hindi

MP Breaking News mp news in hindi madhya pradesh election result 2023 MP Election Results 2023 Live Update in Hindi MP Election Results 2023 Live Update: Trends & Results Dec-2023
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें