MP Election 2024: छिंदवाड़ा जिले की अमरवाड़ा विधानसभा सीट पर 10 जुलाई को उपचुनाव होने हैं। इस सीट से कांग्रेस के कैंडिडेट के तौर पर नवीन मरकाम का नाम लगभग तय माना जा रहा है।
आपको बता दें कि नवीन मरकाम हर्रई क्षेत्र के निवासी है और जिल पंचायत के सदस्य हैं। कांग्रेस ने इस सीट के उम्मीदवार के लिए तीन नामों की पैनल लिस्ट भेजी थी। जिनमें चंपालाल कुर्चे, महेश धुर्वे और नवीन मरकाम का नाम शामिल था।
अमरवाड़ा उपचुनाव: कांग्रेस नवीन मरकाम को बना सकती है उम्मीदवार, रेस में ये नाम भी शामिल#Amarwara #AmarwaraByPolls #MPNews #NaveenMarkam #Congress
पूरी खबर पढ़ें : https://t.co/PH12BBS3Fd pic.twitter.com/QnFcaPvQOf
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) June 18, 2024
काफी मंथन के बाद नवीन मरकाम को बनाया उम्मीदवार
प्रदेश कांग्रेस ने अमरवाड़ा सीट पर काफी मंथन किया इसके बाद नवीन मरकाम का को उम्मीदवार बनाने पर विचार किया है।
हालांकि चर्चा तो ऐसी भी है कि ऐन वक्त पर कांग्रेस बदलाव कर आंचलकुंड के सेवादार गणेश महाराज को उम्मीदवार बना सकती है।
20 जून को नामांकन दाखिल कर सकते हैं मरकाम
कांग्रेस अगर नवीन मरकाम का नाम घोषित करती है, तो 20 जून को ने अपना नामांकन दाखिल कर सकते हैं। नामांकन रैली में पीसीसी चीफ जीतू पटवारी, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंगरा के साथ चुनाव प्रभारी सुखदेव पांसे भी शामिल हो सकते हैं।
बीजेपी और गोंडवाना गंणतंत्र पार्टी से मैदान में ये उम्मीदवार
अमरवाड़ा विधानसभा सीट से उपचुनाव के लिए बीजेपी कमलेश शाह को मैदान में उतार चुकी है। वहीं गोंडवाना गंणतंत्र पार्टी ने भी बीते दिन सोमवार को देवरावेन भलावी को चुनावी रण में उतारा है।
10 जुलाई को होगा मतदान
अमरवाड़ा विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के नामांकन की प्रक्रिया 21 जून तक होगी। वहीं 10 जुलाई को मतदान होगा। आपको बता दें कि अमरवाड़ा से कांग्रेस के टिकट पर चुने कमलेश शाह ने लोकसभा चुनाव के दौरान इस्तीफा देकर बीजेपी ज्वाइन की थी। इसी कारण ये सीट खाली हुई, जिस पर उपचुनाव होना है।
ये खबर भी पढ़ें: MP में खुले स्कूल: CM Mohan Yadav ने तिलक लगाकर छात्रों का किया स्वागत, 3 दिन मनाया जाएगा ये उत्सव