भोपाल। MP Election 2023: विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी की जन आशीर्वाद यात्रा ने स्पीड पकड़ ली है। इसके लिए विभिन्न जिलों में दिग्गजों का जमावड़ा शुरू हो गया है। आज इस यात्रा को शुरू करने के लिए उज्जैन में सीएम शिवराज जाएंगे। तो वहीं उनके साथ ज्योतिरादित्य भी मौजूद रहेंगे।
जबलपुर में केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर होंगे शामिल
बीजेपी की जन आशीर्वाद यात्रा आज 11 सितंबर को अलग—अलग जिलों से निकाली जा रही है। जिसमें आज सीएम उज्जैन में जन आशीर्वाद यात्रा को हरी झंडी दिखाएंगे। उनके साथ केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भी उपस्थित रहेंगे। तो वहीं जबलपुर में केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर शिरकत करेंगे।
इंदौर में गोवी की सीएम होंंगे शामिल
आपको बता दें इंदौर से निकलने वाली जन आशीर्वाद यात्रा में गोवा के CM प्रमोद सावंत शामिल होंगे। इससे पहले सीएम प्रमोद सावंद ने उज्जैन में बाबा महाकाल के दर्शन भी किए। बुंदेलखंड की यात्रा को मंत्री भूपेंद्र सिंह हरी झंडी दिखाएंगे। उनके साथ केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते भी मौजूद रहेंगे। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा भी शामिल होंगे।
चंबल की जन आशीर्वाद यात्रा
आपको बता दें इंदौर में वीरेंद्र खटीक की अगुवाई में चंबल की यात्रा निकाली जाएगी। उनकसे साथ गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा भी शामिल होंगे। सभी नेता रथ सभाओं को संबोधित करेंगे। सभाओं में बीजेपी नेता अपनी उपलब्धियों को गिनवाएंगे।
यह भी पढ़ें:
Chhattisgarh: दंतेवाड़ा में रोड शो करेंगे अमित शाह, परिवर्तन यात्रा को भी दिखाएंगे हरी झंडी
Chhattisgarh: दंतेवाड़ा में रोड शो करेंगे अमित शाह, परिवर्तन यात्रा को भी दिखाएंगे हरी झंडी
World Cup 2023: BCCI वर्ल्ड कप के 4 लाख और टिकट करेगा जारी, ऐसे करें टिकट बुक
MP Election 2023, mp vidhan sabha chunav, mp breaking, mp news in hindi, mp bjp jan ashirwad yatra in hindi, bansal news