Advertisment

MP Election 2023: बड़ा बयान, सभी सिंधिया समर्थकों की होगी वापसी, अकेले रह जाएंगे "महाराज"

author-image
Preeti Dwivedi
MP Election 2023: बड़ा बयान, सभी सिंधिया समर्थकों की होगी वापसी, अकेले रह जाएंगे

भोपाल। MP Election 2023: मध्यप्रदेश में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव MP Vidhansabha Chuav 2023 के पहले नेताओं की दलबदल जारी है। ऐसे मे कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अरुण यादव (Arun Yadav) ने बड़ा बयान देते हुए कहा है कि उनके संपर्क में बीजेपी के सैकड़ों विधायक हैं। जिनकी कांग्रेस (MP Congress) में वापसी हो सकती है। उन्होंने कहा सभी सिंधिया विधायक वापस आएंगे। जिसके बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Sindhiya) केवल अकेले रहे जाएंगे।

Advertisment

Surya Gochar 2023: ग्रहों के राजा सूर्य कल करेंगे मिथुन में प्रवेश, इन राशियों का चमकेगा भाग्य

दिग्विजय और कमलनाथ के संपर्क में हैं विधायक - MP Election 2023 

बीजेपी (BJP) चाहे विधायक हों या कोर कमेटी के लोक सभी नेताओं की कांग्रेस में वापसी होगी। बीजेपी में सिर्फ सिंधिया रहेंगे बाकी सभी की घर वापसी होगी। सभी नेता हमारे, कमलनाथ (Kamalnath), दिग्विजय के संपर्क में हैं। सभी का उस पार्टी में दम घुट रहा है। ये बात कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अरुण यादव ने मीडिया से कही।

बीजेपी की नींद उड़ाने वाला बयान - MP BJP 

विधानसभा 2023 (MP Election 2023) के पहले अरुण यादव का ये बड़ा बयान माना जा रहा है। क्योंकि अरुण यादव जिम्मेदार नेता हैं। ऐसे में उनका ये बयान बड़ी हलचल पैदा करने वाला होता है। उन्होंने कहा जो भी सिंधिया के साथ गए हैं उन सभी की पार्टी में वापसी हो सकती हैं। ये बीजेपी (MP BJP) का नींद उड़ाने वाला बयान माना जा रहा है। क्योंकि आज सिंधिया के समर्थक बैजनाथ यादव की वापसी हुई है।

Advertisment

Arun Yadav MP election 2023 jyatiraditya sindhiya
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें