/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/PM-Narendra-Modis-road-show.jpg)
भोपाल। MP Election 2023: पीएम नरेन्द्र मोदी (PM Modi) 27 जून को मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल आ रहे हैं। इसे लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं। पीएम मोदी की सुरक्षा को लेकर पुलिस अलर्ट हो गई है। इसे लेकर भोपाल के कुछ एरिया ऐसे हैं जिन्हें नो फ्लाई जोन घोषित कर दिया गया है।
ये एरिया रहेंगे नो फ्लाई जोन PM Modi News
राजधानी में पीएम नरेन्द्र सिंह मोदी 27 जून को आ रहे है। इसे लेकर पुलिस बल पूरी तरह तैनात है। यहां पर BU यानि बरकतुल्ला विश्वविद्यालय और RKMP, लाल परेड को नो फ्लाई जोन घोषित किया गया है। यानि इस एरिया के आसपास के 3 किलोमीटर के एरिया में किसी भी प्रकार के ड्रोन आदि नहीं उडाए जा सकेंगे। इस एरिया को रेड रेड जोन घोषित किया गया गई। इस जगह पर ड्रोन,हॉट बलून और अन्य फ्लाइंग ऑब्जेक्ट उड़ाने पर रोक लगा दी गई है। इसे लेकर DCP इंटेलिजेंस विजय भगवानी ने आदेश भी जारी कर दिए है।
ये होंगे पीएम के कार्यक्रम
प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi News) कल मध्यप्रदेश आएंगे। सुबह 9.50 बजे वे राजधानी भोपाल पहुंचेंगे। ‘मेरा बूथ, सबसे मजबूत’ अभियान में पीएम डिजिटल रैली करेंगे। देशभर के 3 हजार चयनित कार्यकर्ताओं से सीधा संवाद करेंगे। इतना ही नहीं वे 10 लाख बूथ पर डिजिटल रैली को संबोधित करेंगे।
भोपाल में पीएम मोदी का रोड शो
भोपाल आगमन पर पीएम मोदी के ‘मन का मध्यप्रदेश’ थीम पर रोड शो होगा। जिसकी शुरुआत राजभवन से होगी, ये रोड शो पुलिस कंट्रोल रूम तक होगा। इसके बाद PM मोदी भोपाल से जबलपुर एयरपोर्ट जाएंगे।
तखत पर बैठकर संवाद करेंगे
शहडोल में पीएम मोदी का कार्यक्रम होगा। जहाँ वे तखत पर बैठकर संवाद करेंगे। इतना ही नहीं यहां की बैठक को पूरी तरह पारंपरिक रंग में रंग गया है। जहाँ 132 खटियों पर बैठे 362 लोगों से संवाद करेंगे। जहाँ पारंपरिक वाद्ध यंत्र और नृत्य से पीएम मोदी ( (PM Modi News) का स्वागत होगा। (MP Election 2023) साथ ही साथ वे आम के बगीचे में बैठकर ग्रामीणों के साथ भोजन करेंगे।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें