भोपाल। MP Election 2023: विधानसभा चुनाव 2023 को लेकर नेताओं में बयानबाजी तेज हो गई। इसी बीच कांग्रेस नेता नूरी खान के बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय को लेकर तंज कसते हुए उन्हें पशुतुल्य बताया है।
MP Election 2023: 30 मई से मतदाताओं की नब्ज टटोलेगी BJP, शुरू होगा प्रदेशव्यापी अभियान
उन्होंने कहा है कि ‘आपका चेहरा पशुतुल्य, जरा फेस योगा करिए’। इतना ही नहीं नूरी ने ट्वीट कर उन्हें आईना देखने की सलाह दे डाली है। दरअसल शुक्रवार को हुई बीजेपी की कार्यसमिति की बैठक में BJP महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने दिग्विजय-कमलनाथ को बुढ़ऊ कहा था।
उम्र होने पर भी दोनों के चेहरे पर ग़ज़ब की रौनक़ है लेकिन @KailashOnline जी आप जो ख़ुद को जवान समझ रहे हो कभी आईना गौर से देखना आपका चेहरा पशुतुल्य हो गया है और मुझे ये भी बताने की ज़रूरत नहीं है की मैंने आपकी तुलना कौन से पशु से की है तस्वीर में साफ़ दिख रहा ज़रा फ़ेस योगा करिए… pic.twitter.com/7pC0n353A3
— Noori Khan (@NooriKhanINC) May 20, 2023
नूरी खान ने ट्वीट कर क्या कहा
नूरी खान ने आज शनिवार को सुबह 8.44 बजे ट्वीट पर पोस्ट करते हुए लिखा कि उम्र होने पर भी दोनों (दिग्विजय और कमलनाथ) के चेहरे पर गजब की रौनक है, लेकिन कैलाश जी आप जो खुद को जवान समझ रहे हो, कभी आईना गौर से देखना। आपका चेहरा पशुतुल्य हो गया है और मुझे ये भी बताने की जरूरत नहीं है कि मैंने आपकी तुलना कौन से पशु से की है, तस्वीर में साफ दिख रहा। जरा फेस योगा करिए, आराम मिलेगा।
MP Election 2023: BJP का नया नारा, अबकी बार दो सौ पार,अब बंटाधार से आर-पार
कैलाश विजयवर्गीय का बयान
शुक्रवार को भोपाल में हुई कार्यसमिति की बैठक में कैलाश विजयवर्गीय ने कहा था कि कांग्रेस के बारे में क्या कहूं। कांग्रेस के दो जासूस बोलूं, बुढ़ऊ बोलूं, क्या बोलूं? घूम रहे हैं। 75-75 साल की उम्र है। वे जब चलते हैं, खाली चाल ही देख लो आप। कमलनाथ जी जब चलें तो उसका एक वीडियो निकाल लेना और शिवराज जी चलें तो उसका वीडियो निकाल लेना। स्पीड से पता लग जाएगा कि भारतीय जनता पार्टी कितनी तेज है।
Bageshwar Dham: धीरेंद्र शास्त्री के खिलाफ आज कल्चुरी समाज करेगा प्रर्दशन, FIR पर अड़े
Pandit Pradeep Mishra: कुबेरेश्वर धाम में रुद्राक्ष वितरण फिर शुरू, कहां और कैसे मिलेगा?