गुना। MP Election 2023: एमपी दौरे पर आए पीएम नरेंद्र मोदी ने सुबह 11 बजे के बाद गुना में जनसभा को संबोधित किया। यहां उन्होंने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कांग्रेस के विकास मॉडल को लापता मॉडल बताया।
कांग्रेस ने विकास का जो मॉडल विकसित किया था, उसे अगर एक शब्द में वर्णित करना हो तो मैं उसे लापता मॉडल कहूंगा। क्योंकि इसमें से हर चीज लापता हो गई है।
पीएम मोदी ने कांग्रेस के विकास मॉडल को बताया लापता मॉडल
गरीबों के घर लापता, किसानों का विकास लापता, सड़कें लापता, विकास लापता, अन्न लापता हैं। गोदाम में अनाज पड़ा-पड़ा सड़ जाता था। ये सारे काम 10 साल पहले तक थे। कांग्रेस के पास इससे निपटने का कोई मॉडल नहीं था। इस साल देश के किसानों को 55 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा बैंक खातों में भेजे। देश के जरूरतमंदों के लिए भंडार खोल दिए।
कोरोना को याद करते हुए उन्होंने कहा कि मौत मंडरा रही थी, जिंदगी बचाना सबसे बड़ी जिम्मेदारी थी। हालत ये थे कि बेटे को बीमारी है तो मां पास नहीं जाती थी। उस संकट में हमने लंबा समय निकाला। तब आपका ये बेटा चैन से नहीं बैठा। पीएम ने गरीबों के समर्थन जताने को लेकर सभी से मोबाइल की फ्लेश लाइट चालू करने को कहा।
Election 2023: दमोह में गरजे PM Modi, कहा…MP में कांग्रेस आ गई तो हर काम में 85 प्रतिशत कमीशन तय है
Chhattisgarh Election 2023: राहुल गांधी का छत्तीसगढ़ दौरा आज, अंबिकापुर और जशपुर में करेंगे प्रचार
CG Election 2023: नक्सलियों की बड़ी साजिश नाकाम, 100 से ज्यादा नक्सली ड्रोन कैमरे में कैद
MP Election 2023: भोपाल में वोट फ्रॉम होम का आज दूसरा दिन, पहले दिन इतने मतदाताओं ने दिया वोट
MP Election 2023, MP Election 2023 in hindi, PM Modi MP Visit, missing model, Guna news, Lapata Modal, Congress ka Vikas Model, hindi news, Congress ka lapata model, news in hindi , bansal news