/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/mp-congrss-baithak-in-delhi.jpg)
नई दिल्ली। MP Election 2023: दिल्ली में कांग्रेस की बैठक में बड़ा फैसला लिया गया है। सूत्रों के हवाले से खबर आ रही है कि कमलनाथ को सहमति से सीएम पद का उम्मीद्वार चुना गया है। बैठक के बाद राहुल गांधी ने बड़ा बयान दिया है। राहुल गांधी ने एमपी विधानसभा चुनाव को लेकर बड़ा दावा किया है। उनका कहना है कि जो कर्नाटक में किया है। वो एमपी में करके दिखाएंगे। एमपी में 150 से ज्यादा सीटों पर जीतेंगे।
क्या कहना है राहुल गांधी का
राहुल गांधी ने कहा है कि हमारा लंबा-चौड़ा डिस्कशन हुआ। हमारे इंटर एसिसमेंट के अनुसार कर्नाटक 136 सीटें मिली थीं। तो वहीं एमपी में हम 150 से ज्यादा सीटें जीतेंगे। आपको बता दें एमपी में वर्ष 2018 में 15 महीने की सरकार गिरने के बाद एक बार फिर कॉंग्रेस पूरी तैयारी के साथ मैदान में है।
विधान सभा चुनाव 2023 को लेकर बैठकों का दौर जारी है। दिल्ली में MP कांग्रेस बड़ी बैठक आज चल रही है। कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की अध्यक्षता में चल रही इस बैठक में माना जा रहा है कि डीके कुमार सहित कई नेताओं को बड़ी जिम्मेदारी मिल सकती है। चुनाव संचालन समिति बनाई जा सकती है जिसमें विवेक तन्खा को इस​की जिम्मेदारी मिल सकती है।
June Bank Holidays: जून में 12 दिन नहीं बदले जाएंगे 2 हजार के नोट, इतने दिन बंद रहेंगे बैंक
मिल सकती है बड़ी जिम्मेदारी
एमपी विधानसभा (MP Election 2023) चुनाव में दो दिग्गज पार्टियों के बीच कांटे की टक्कर मानी जा रही है। कॉंग्रेस और बीजेपी, ये दोनों ही पार्टियों अपनी पूरी ताकत फूंकते हुए चुनाव को लेकर रणनीति तैयार कर रही हैं। ऐसे में नेताओं को बड़ी जिम्मेदारी दी जा रही है। दिल्ली में चल रही इस बैठक में दिग्गजों का मंथन चल रहा है। जिसमें कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे बैठक ले रहे हैं। ​इसमें राहुल गांधी और कई वरिष्ठ नेता भी शामिल हैं।
ये हैं बैठक में शामिल
बैठक में पीसीसी चीफ कमलनाथ PCC Chief Kamalnath सहित, पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह, नेता प्रतिपक्ष डॉ गोविंद सिंह शामिल हुए हैं। इसके अलावा अरुण यादव ने भी इसमें हिस्सा लिया है। जिसमें MP में चुनाव की तैयारियों को लेकर रणनीति तैयार की जा रही है। ऐसा माना जा रहा है कि प्रदेश में उच्चस्तरीय कमेटी गठन को लेकर भी चर्चा हो सकती है। जिसमें कमेटी में डीके शिवकुमार, प्रमोद तिवारी सहित जयराम रेमश, दीपक बावरिया को बड़ी जिम्मेदारी मिल सकती है।
MP News: भिंड में एयरफोर्स के लड़ाकू विमान की इमरजेंसी लैंडिंग, दोनों पायलेट सुरक्षित
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें