MP Election 2023: एमपी में बीते 17 नवंबर को हुए विधानसभा चुनाव को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां भिंड के किशुपुरा में फिर से मतदान होगा। इसके लिए 21 नवंबर की तिथि तय की गई है। फर्जी मतदान की शिकायत होने के चलते ये फैसला लिया गया है। जिसे लेकर भारत निर्वाचन आयोग द्वारा आदेश जारी कर दिए गए हैं।
21 नवंबर को होगा मतदान
आपको बता दें 17 नवंबर शुक्रवार को मध्यप्रदेश की 230 विधानसभा सीटों पर मतदान हुआ था। इस दौरान कई जिलों से घटनाएं सामने आई थी। जिसमें भिंड, इंदौर, दमोह आदि क्षेत्रों में छुटपुट घटनाएं हुई थीं। लेकिन भिंड जिले की अटेर विधानसभा सीट पर फर्जी मतदान की खबर मिलने के बाद यहां हंगामा हुआ था। जिसके बाद निवार्चन आयोग ने यहां पर फिर से मतदान कराने का फैसला लिया है। इसके लिए 21 नवंबर यानि मंगलवार को फिर से मतदान होगा।
पोलिंग बूथ नंबर 71 पर होगा मतदान
भिंड के इस विधानसभा क्षेत्र में दोबारा वोटिंग को लेकर भारत निर्वाचन आयोग द्वारा एक आधिकारिक विज्ञप्ति जारी की गई है। जिसके अनुसार किशुपुरा में मतदान केंद्र संख्या 71 के अंतर्गत तीन नंबर बूथ पर सुबह सात बजे से शाम छह बजे के बीच मतदान किया जाएगा।
किस पार्टी से कौन है प्रत्याशी
आपको बता दें अटेरी विधानसभा से बीजेपी से अरविंद भदौरिया तो कांग्रेस से हेमंत कटारे चुनाव मैदान में हैं। यहां के मतदान क्रमांक 71 के तीन नंबर बूथ पर बूथ कैप्चरिंग के आरोप बीजेपी की ओर से लगाए गए थे। जिसे लेकर निर्वाचन आयोग दिल्ली में इसकी शिकायत की गई थी। जांच के बाद ये शिकायत सही पाई गई। यही कारण है कि यहां पर दोबारा मतदान के आदेश दिए गए हैं।
ऐसे हुई थी बूथ कैप्चरिंग
शिकायत में बताया गया है कि यहां पर ईवीएम मशीनों को उठाया गया था। साथ ही कुछ देर के लिए यहां लाइट चली गई थी। जिसके बाद इसकी शिकायत दिल्ली में की गई थी।
सुबह 5:30 बजे होगा मॉक पोल
इस पोलिंग बूथ पर सुबह 5:30 बजे होगा मॉक पोल होगा। इसके बाद 21 नवंबर को मतदान होगा। इसके लिए भारी सुरक्षा बल की तैनाती होगी। पूरी 230 विधानसभा सीटों में से केवल एक मात्र ये केंद्र था जहां पर बूथ कैप्चरिंग की शिकायत आई थी।
mp eleciton 2023, mp breaking news, mp hindi news, mp vidhan sabha chunav