Advertisment

MP Election 2023: भिंड के इस पोलिंग बूथ पर फिर से होगी वोटिंग, 21 नवंबर को दोबारा होगा मतदान, आदेश जारी

MP Election 2023: भिंड के इस पोलिंग बूथ पर फिर से होगी वोटिंग, 21 नवंबर को दोबारा होगा मतदान

author-image
Preeti Dwivedi
MP Election Voting 2023: प्रदेश में सिवनी जिले में सबसे ज्यादा वोटिंग, कौन-सा जिला पिछड़ा, जिलेवार जानें वोटिंग प्रतिशत

MP Election 2023: ​एमपी में बीते 17 नवंबर को हुए विधानसभा चुनाव को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां भिंड के किशुपुरा में फिर से मतदान होगा। इसके लिए 21 नवंबर की तिथि तय की गई है। फर्जी मतदान की शिकायत होने के चलते ये फैसला लिया गया है। जिसे लेकर भारत निर्वाचन आयोग द्वारा आदेश जारी कर दिए गए हैं।

Advertisment

21 नवंबर को होगा मतदान

आपको बता दें 17 नवंबर शुक्रवार को मध्यप्रदेश की 230 विधानसभा सीटों पर मतदान हुआ था। इस दौरान कई जिलों से घटनाएं सामने आई थी। जिसमें भिंड, इंदौर, दमोह आदि ​क्षेत्रों में छुटपुट घटनाएं हुई थीं। लेकिन भिंड जिले की अटेर विधानसभा सीट पर फर्जी मतदान की खबर मिलने के बाद यहां हंगामा हुआ था। जिसके बाद निवार्चन आयोग ने यहां पर फिर से मतदान कराने का फैसला लिया है। इसके लिए 21 नवंबर यानि मंगलवार को फिर से मतदान होगा।

पोलिंग बूथ नंबर 71 पर होगा मतदान

भिंड के इस विधानसभा क्षेत्र में दोबारा वोटिंग को लेकर भारत निर्वाचन आयोग द्वारा एक आधिकारिक विज्ञप्ति जारी की गई है। जिसके अनुसार किशुपुरा में मतदान केंद्र संख्या 71 के अंतर्गत तीन नंबर बूथ पर सुबह सात बजे से शाम छह बजे के बीच मतदान किया जाएगा।

किस पार्टी से कौन है प्रत्याशी

आपको बता दें अटेरी विधानसभा से बीजेपी से अरविंद भदौरिया तो कांग्रेस से हेमंत कटारे चुनाव मैदान में हैं। यहां के मतदान क्रमांक 71 के तीन नंबर बूथ पर बूथ कैप्चरिंग के आरोप बीजेपी की ओर से लगाए गए थे। जिसे लेकर निर्वाचन आयोग दिल्ली में इसकी शिकायत की गई ​थी। जांच के बाद ये शिकायत सही पाई गई। यही कारण है कि यहां पर दोबारा मतदान के आदेश दिए गए हैं।

Advertisment

ऐसे हुई थी बूथ कैप्चरिंग

शिकायत में बताया गया है कि यहां पर ईवीएम मशीनों को उठाया गया था। साथ ही कुछ देर के लिए यहां लाइट चली गई थी। जिसके बाद इसकी शिकायत दिल्ली में की गई थी।

सुबह 5:30 बजे होगा मॉक पोल

इस पोलिंग बूथ पर सुबह 5:30 बजे होगा मॉक पोल होगा। इसके बाद 21 नवंबर को मतदान होगा। इसके लिए भारी सुरक्षा बल की तैनाती होगी। पूरी 230 विधानसभा सीटों में से केवल एक मात्र ये केंद्र था जहां पर बूथ कैप्चरिंग की शिकायत आई थी।

mp eleciton 2023, mp breaking news, mp hindi news, mp vidhan sabha chunav

Advertisment

MP Breaking News mp hindi news mp eleciton 2023 MP vidhan sabha chunav
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें