भोपाल।MP Election 2023: मध्य प्रदेश की सभी 230 विधानसभा सीटों पर आगामी 17 नवंबर को एक साथ मतदान होना है, जिसके लिए अंतिम और फालइन मतदाता सूची का प्रकाशन 4 अक्टूबर को हो चुका है।
प्रदेश की 230 विधानसभा सीटों में से 5 सीटें ऐसी हैं, जहां मतदाताओं की सुविधा के लिए तीसरी भाषा उर्दू का भी उपयोग किया जा जाता है।
इन सीटों पर होगा उर्दू की उपयोग
इन विधानसभा सीटों में इंदौर संभाग की बुरहानपुर सीट और भोपाल संभाग की चार सीटें- भोपाल उत्तर, मध्य, दक्षिण-पश्चिम और नरेला शामिल है। जहां मतदाताओं के लिए उर्दू भाषा में भी वोटर सूची बनाई गई है।
बता दें कि मतदान वाले दिन प्रदेश की इस पाचों सीटों पर हिंदी, अंग्रेजी के साथ उर्दू भी में भी मतदाता सूची रखी जाएगी। इसीके साथ ही ईवीएम की बैलेट यूनिट पर प्रत्याशी का नाम भी हिंदी, अंग्रेजी के अलावा उर्दू भाषा में दर्ज किए जाएंगे।
जिला निर्वाचन अधिकारियों के मुताबिक इन पांचों विधानसभा सीटों पर उर्दू भाषा में मतदाता सूची तैयार करने के लिए भाषाई जानकारों की टीम की मदद ली गई है।
प्रदेश की इस पांचों सीटों पर शुरू से ही उर्दू भाषा में मतदाता सूची की परंपरा चली आ रही है। जिसके चलते इस साल भी इन्हीं सीटों पर उर्दू में वोटर सूची जारी की जा रही है।
ऐसे ढूंढ सकेंगे मतदाता नाम
यह सुविधा विशेषकर उर्दू भाषा जानने वाले वोटरों के लिए शुरू की गई थी, उर्दू की समझा रखने वाला वोटर सीरियल नंबर से हिंदी-अंग्रेजी की मतदाता सूची में नाम और फोटो का मिलान कर सकेंगे। जिससे उसे अपनी सुविधानुसार समझा आ सके।
चार सीटों पर 1,052 पोलिंग बूथ
बता दें कि इस साल भोपाल की इन चारों सीटों पर 1,052 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं। नरेला में 330, भोपाल मध्य में 243 , भोपाल उत्तर में 246 और भोपाल 233 में पोलिंग बूथ बनाए गए हैं। इन सभी बूथों पर एक-एक वोटर लिस्ट उर्दू भाषा में रखी जाएगी।
ये भी पढ़ें:
Beauty Tips: दिवाली पर चेहरे के निखार के लिए बनाऐं ये आसान फेसपैक, चमक उठेगी त्वचा
Bigg Boss 17: वीकेंड वार में कटरीना की एंट्री से मचेगा डबल धमाका, दिवाली पर सामने आया वीडियो
Asian Archery Championship: भारत ने तीरंदाजी चैंपियनशिप में 3 स्वर्ण सहित 7 पदक जीते
Govardhan Puja 2023: दिवाली के बाद इस दिन होगी गोवर्धन पूजा, 7 दिन तक क्यों भूखें रहे थे भगवान
Dhanteras 2023: आज धनतेरस की रात से पांच दिन तक करें ये उपाय, पुत्रों सहित विराजेगीं मां लक्ष्मी!
MP Election 2023, Urdu, Madhya Pradesh, Voter List in Urdu, evm ballot unit in urdu