भोपाल। MP Election 2023: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में नामांकन पत्र वापस लेने का आज आखिरी दिन है। ऐसे में प्रदेश की कई सीटों पर बागी प्रत्याशियों ने अपने नाम वापस ले लिए हैं।
उमरिया
जिले की मानपुर विधानसभा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी रोशनी सिंह ने अपना नामांकन पत्र वापिस ले लिया है। बताया जा रहा है कि कमलनाथ के बात करने के बाद रोशनी ने अपना नाम वापस लिया है।
बता दें कि रोशनी मानपुर सीट से दावेदारी कर रहीं थी। लेकिन कांग्रेस ने उनपर विश्वास नहीं जताया। वहीं अब वे कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में वोट मांगेगी।
रतलाम
जिले की आलोट विधानसभा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी रमेश मालवीय ने भी अपना नामांकन पत्र वापस ले लिया है।
रमेश बीजेपी की ओर से टिकट की दावेदारी कर रहे थे, लेकिन पार्टी ने चिंतामणि मालवीय पर भरोसा जताया। जिसके बाद रमेस ने बागी तेवर दिखाते हुए निर्दलीय नामांकन दाखिल कर दिया था।
बताया जा रहा है कि बीजेपी जिला अध्यक्ष राजेंद्र सिंह लुनेरा के बात करने के बाद रमेश ने अपना नाम वापस लिया है।
शिवपुरी
शिवपुरी विधानसभा सीट से मनीराम लोधी ने बीजेपी प्रत्याशी देवेंद्र जैन को समर्थन देते हुए अपना नाम वापस ले लिया है। बता दें कि मनीराम लोधी जिला पंचायत सदस्य हैं।
बुरहानपुर
बुरहानपुर विधानसभा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी ठाकुर प्रियंक सिंह ने भी अपना नाम वापस ले लिया है। बताया जा रहा है कि साधु संतों की समझाइश के बाद उन्होने नाम वापस लिया है।
ठाकुर प्रियंक सिंह ने निर्दलीय प्रत्याशी हर्षवर्धन सिंह चौहान को अपना समर्थन देने की बात कही है। उन्होने कहा कि बीजेपी के प्रत्याशी को लेकर जनता में आक्रोश है।
ये भी पढ़ें:
Shubman Gill: शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर साथ में आये एक एड में नजर, वीडियो हुआ वायरल
MP Election 2023, Nomination papers returned, Umaria, Alot, Shivpuri News, MP Politics