सतना। MP Election 2023: एमपी अजब है और एमपी गजब है, ये तो आपने सुना ही होगा, जिसका परिणाम अब मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 में दिखाई देने लगे हैं।
सतना जिले में चुनाव प्रशिक्षण के दौरान अनुपस्थित होने पर आयोग ने एक शिक्षक के नाम कारण बताओ नोटिस जारी किया था, जिसका शिक्षक ने ऐसा जवाब दिया कि अफसर भी पढ़कर हैरान रह गए हैं।
मडूहर के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में पदस्थ शिक्षक ने नोटिस के जवाब में लिखा, ‘’मेरी पूरी उम्र बिना बीबी के बीत रही है, मेरी पूरी रात बाधित है, पहले मेरी शादी कराइए।‘’
‘’ दहेज 35 लाख लूंगा, जो कैश अकाउंट पेमेंट देना होगा, रीवा में सिंगरौली टावर या समदड़िया में एक फ्लैट का लोन कराइए।‘’
उन्होने आगे लिखा, ‘’नौकरी लगने के बाद मेरा हाथ तोड़ दिया गया है और बैक बोन भी काम नहीं करती है। स्कूल में बच्चों की अंकसूची में, कक्षा अध्यापक की जगह दूसरे शिक्षक से हस्ताक्षर करवा लिए जाते हैं, मेरे हस्ताक्षर का कोई महत्व नहीं हैं।‘’
‘’संविलयन का आदेश हो गया है, लेकिन अभी तक कोई एरियर का भुगतान नहीं हुआ है। मेरे भौतिक सुख का सामान रीवा में एक रिटायर शासकीय इंजीनियर ने जब्त कर लिया है, जो नहीं दे रहे हैं।‘’
‘’क्या करूँ… अपशब्द एवं निःशब्द हूँ…बांकी आप खुद ज्ञान के सागर है…. निवेदक अखिलेश कुमार’’
कलेक्टर ने किया निलंबित
शिक्षक के इस जबाव के बाद कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने शिक्षक अखिलेश तिवारी को निलंबित कर दिया है।
बता दें 17 नवंबर को प्रदेश की सभी 230 विधानसभा सीटों पर एक साथ मतदान होना है, जिसके लिए चुनाव आयोग अधिकारी- कर्मचारियों को ट्रैनिंग दे रहा है।
ये भी पढ़ें:
Janna Jaruri Hai: जानिए भारतीय रेल में क्यों होते हैं अलग-अलग रंग के कोच
Dunki Teaser Out: किंग खान के बर्थडे पर रिलीज हुआ फिल्म डंकी का टीजर, बॉक्स ऑफिस पर दिखी झलक
SATNA ,TEACHER KA ANOKHA JAWAB, MP Election 2023, Teacher Unique Answer, Satna Collector