सिंगरौली। MP Election 2023: जिले की देवसर विधानसभा में बीजेपी की मुश्किले बड़ती जा रहीं है। जहां अब कार्यकर्ताओं के बाद आम लोगों ने प्रत्याशी का विरोध शुरू कर दिया है।
आम लोगों ने प्रदर्शन करते हुए ‘राजेन्द्र मेश्राम हटाओ देवसर बचाओ’ के जमकर नारे लगाए। प्रत्याशी नहीं बदलने पर मतदान का बहिष्कार करने की चेतावनी दी है।
मौजूदा विधायक का टिकट कटा
बीजेपी ने देवसर विधानसभा सीट से मौजूदा विधायक सुभाष चंद्र वर्मा का टिकट काट कर राजेंद्र मेश्राम को अपना प्रत्याशी बनाया है। जिसका माड़ा सहित कई गाँवों के ग्रामीणों विरोध कर रहे हैं।
बीजेपी प्रत्याशी राजेन्द्र मेश्राम मूलतः बालाघाट के निवासी बताये जा रहे है। उन्होने सिंगरौली में आकर राजनीतिक सफर शुरू किया।
2018 तक राजेन्द्र रहे विधायक
2013 से 2018 तक देवसर विधानसभा सीट पर बीजेपी से राजेन्द्र मेश्राम विधायक रहें, उनके कार्यकाल से जनता नाखुश थी।
जिसके चलते काफी विरोध के बाद 2018 विधानसभा चुनाव में उनका टिकट काटकर बीजेपी ने सुभाष वर्मा को चुनावी मैदान में उतारा था।
टिकट कटने से शुरू हुई बगावत
बीजेपी ने इस बार मौजूदा विधायका का टिकट काटकर राजेन्द्र मेश्राम को चुनावी दंगल में उतार दिया, जिसके बाद से पार्टी के कार्यकर्ताओं सहित ग्रामीणों में आक्रोश है।
लोग सड़कों पर उतरकर ‘राजेन्द्र हटाओ देवसर बचाओ, नहीं हटाया तो करेंगे मतदान का बहिष्कार’ नारे के साथ विरोध जता रहें है।
देवसर में एससी वर्ग का दबदवा
गौरतलब है कि देवसर विधानसभा में करीब 2.20 लाख से ज्यादा मतदाता है, यहां सबसे ज्यादा वोटर्स हरिजन समाज के हैं, जो विधानसभा चुनाव में अहम भूमिका निभाते हैं।
यह सीट अनुसूचित जाति के लिए रिजर्व है और इस सीट पर एससी वर्ग के लोगों के अलावा आदिवासी, क्षत्रिय और साहू वोटर्स की संख्या अधिक है।
बीजेपी को हो सकता है नुकासान
देवसर विधानसभा क्षेत्र में एससी वर्ग की नाराजगी से इस सीट पर भाजपा को नुकसान हो सकता है, क्योंकि यहां पर पूर्व विधायक सुभाष वर्मा का एससी समाज में अच्छा प्रभाव है।
पार्टी के शीर्षस्थ नेताओं की ओर से की गई कोशिशों के बावजूद भी अभी तक कहीं से पार्टी के लिए काई नई खबर सामने नहीं आई है।
हालांकि पार्टी को अब भी उम्मीद है कि समय रहते नाराज कार्यकर्ता मान जाएंगे। लेकिन अगर ये विरोध थमता नहीं है, तो पार्टी को आने वाले समय में नुकसान हो सकता है।
ये भी पढ़ें:
Migraine Prevention Tips: सर्दियों में बढ़ जाता है माइग्रेन का दर्द, इन उपायों से पाएं जल्द आराम
MP Weather Update: बदलता मौसम, पांच जिलों में पारा 14 डिग्री से नीचे, हिल स्टेशन पचमढ़ी रहा सबसे ठंडा
Devsar Assembly seat, opposition to BJP candidate, BJP, MP Election 2023, MP Politics, Singrauli news, देवसर विधानसभा सीट, बीजेपी प्रत्याशी का विरोध, बीजेपी, MP चुनाव 2023, MP राजनीति