Advertisment

MP Election 2023: इंदौर-3 में वंशवाद की छाया कायम, जानें ‘आकाश’ का टिकट कटने से कितने बदले समीकरण

भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के विधायक बेटे आकाश विजयवर्गीय का टिकट कटने के बाद इंदौर-3 क्षेत्र के चुनावी समीकरण बदल गए हैं।

author-image
Bansal News
MP Election 2023: इंदौर-3 में वंशवाद की छाया कायम, जानें ‘आकाश’ का टिकट कटने से कितने बदले समीकरण

इंदौर। MP Election 2023: भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के विधायक बेटे आकाश विजयवर्गीय का टिकट कटने के बाद इंदौर-3 क्षेत्र के चुनावी समीकरण बदल गए हैं। वहीं अब मुख्य मुकाबला भाजपा और कांग्रेस के नये चेहरों के बीच है।

Advertisment

हालांकि, इस सीट पर वंशवाद की चुनावी राजनीति की छाया बरकरार है, क्योंकि दोनों नये उम्मीदवार भी शहर के पुराने नेताओं के परिवार से ताल्लुक रखते हैं।

टिकट कटने से बदले समीकरण

भाजपा मौजूदा विधायक आकाश विजयवर्गीय की जगह इंदौर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष राकेश शुक्ला गोलू को चुनावी मैदान में उतारा है। जबकि कांग्रेस ने दीपक जोशी पिंटू को उम्‍मीदवार बनाया।

वंशवाद की छाया कायम

राकेश शुक्ला गोलू भाजपा के दिवंगत नेता विष्णुप्रसाद शुक्ला के भतीजे और इंदौर-1 से कांग्रेस विधायक संजय शुक्ला के चचेरे भाई हैं।

Advertisment

वहीं दीपक जोशी पिंटू कांग्रेस के दिवंगत नेता महेश जोशी के बेटे हैं। महेश जोशी को कांग्रेस के राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह अपना राजनीतिक गुरु बताते हैं।

राज्य की आर्थिक राजधानी कहे जाने वाले इंदौर के पारंपरिक बाजारों को समेटने वाले इंदौर-3 क्षेत्र से खुद महेश जोशी और उनके भतीजे अश्विन जोशी भी विधायक रहे थे।

वर्ष 1980 के विधानसभा चुनावों से लेकर मौजूदा विधानसभा चुनावों तक यह नौवीं बार है, जब इंदौर-3 से जोशी परिवार का कोई सदस्य फिर चुनावी मैदान में है।

Advertisment

कांग्रेस ने इन्हें बनाया मुद्दा

कांग्रेस प्रत्याशी दीपक जोशी पिंटू ने कहा, ‘‘इंदौर-3 से सबसे ज्यादा कर सरकारी खजाने में जमा किया जाता है, लेकिन पीने के पानी, सीवर लाइन, सड़कों, यातायात और अन्य बुनियादी सुविधाओं के मामले में यह इलाका शहर में सबसे पिछड़ा है। इस क्षेत्र को विकास की जरूरत है।’’

भाजपा पर कसा तंज

भाजपा विधायक आकाश विजयवर्गीय के दावे पर तंज कसते हुए जोशी ने कहा, ‘'अगर आकाश विजयवर्गीय ने इस क्षेत्र में 3,000 करोड़ रुपये के विकास कार्य कराए, तो उनका टिकट क्यों कट गया?’’

‘’हम इन तथाकथित विकास कार्यों को दूरबीन से ढूंढ़ रहे हैं और कुछ लोगों ने तो इन कामों का पता लगाने वाले व्यक्ति को 11,000 रुपये के इनाम की घोषणा भी कर दी है।’’

Advertisment

गोलू के लिए नया है इंदौर-3

भाजपा उम्मीदवार राकेश शुक्ला गोलू के लिए विधान सभा क्षेत्र इंदौर-3 राजनीतिक जमावट के लिहाज से बिलकुल नया है और उनके टिकट की घोषणा मतदान के महज 27 दिन पहले की गई थी।

चुनावी तैयारी के लिए कम वक्त मिलने के बारे में पूछे जाने पर शुक्ला ने कहा, ‘‘हम भाजपा के उन कार्यकर्ताओं के दम पर चुनाव लड़ रहे हैं, जो साल के पूरे 365 दिन मैदान में होते हैं।’’

उन्होंने कहा कि जोशी परिवार के कांग्रेस प्रत्याशी उनके सामने कोई चुनौती नहीं हैं और भाजपा इस क्षेत्र में विकास के मुद्दे पर चुनाव लड़ रही है।

बीजेपी ने आकाश का टिकट काटा

भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय को पार्टी ने इंदौर-1 से 25 सितंबर को उम्मीदवार घोषित किया था। इसके बाद से ही अटकलें थीं कि इंदौर-3 सीट की विधानसभा में नुमाइंदगी करने वाले उनके 39 वर्षीय बेटे आकाश का टिकट कट सकता है जो आखिरकार सही साबित हुई।

इंदौर-3 में 1.88 लाख वोटर

इंदौर-3 में 1.88 लाख लोगों को मताधिकार हासिल है। इस क्षेत्र में सूबे की 230 सीट में सबसे कम 193 मतदान केंद्र हैं। इस सीट का चुनाव परिणाम तय करने में मुस्लिम, ब्राह्मण और वैश्य समुदायों के मतदाताओं की अहम भूमिका होती है।

ये भी पढ़ें:  

India Italy Ties: जयशंकर ने इटली के राष्ट्रपति से की मुलाकात, रणनीति साझेदारी मजबूत करने पर चर्चा की

Current Affairs Quiz in Hindi: 04 नवंबर 2023 करेंट अफेयर्स क्विज, सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी

Jhumki Designs 2023: इस दिवाली ड्रेस के साथ पेयर करें ये 5 लेटेस्ट डिज़ाइन के झुमके

Ahoi Ashtami Recipe: अहोई अष्टमी व्रत पर बनाएं मीठे गुलगुले, ये रहा बनाने का सबसे आसान तरीका

Strange Stories of Temples: एक रात में बने हैं ये 4 मंदिर, जानें इनके पीछे का रहस्य

MP Election 2023, Indore-3 Assembly Constituency, Akash Vijayvargiya, Indore-3 election issues, MP Politics, Political Dynasty

mp politics political dynasty akash vijayvargiya MP election 2023 Indore-3 Assembly Constituency Indore-3 election issues
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें