उज्जैन। MP Election 2023: विधानसभा चुनाव के पहले पार्टियों की फेरबदल जारी है। उज्जैन के बीजेपी नेता समंदर पटेल (Samander Patel) ने बड़ी घोषणा करते हुए बीजेपी छोड़कर पुन: कांग्रेस में वापसी की घोषणा कर दी है। 18 अगस्त को वे कमलनाथ की मौजूदगी में सदस्यता ग्रहण करेंगे। उन्होंने कैबिनेट मंत्री पर ओमप्रकाश सकलेचा पर भ्रष्टचार के गंभीर आरोप भी लगाए हैं।
आपको बता दें नीमच जिले के जावद विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य समंदर पटेल ने कांग्रेस में शामिल होने की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि बीजेपी में वे घुटन महसूस कर रहे थे। उन्होंने कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा (Om prakash Saklecha) पर भी भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए है। समंदर का कहना है कि कांग्रेस संगठन उन्हें जो भी जिम्मेदारी देगा उसे वो निष्ठापूर्वक निभाएंगे।
18 अगस्त को कांग्रेस में शामिल होंगे समंदर पटेल
आपको बता दें समंदर पटेल ने प्रेस कॉंफ्रेस करके बताया है कि वे 18 अगस्त को पूरे लाव लश्कर के साथ भोपाल में कमलनाथ की मौजूदगी में कांग्रेस में शामिल होंगे। इसी के साथ जावद विधानसभा सीट पर बड़े उलटफेर के संकेत साफ-साफ दिखाई दे रहे हैं।
ज्योतिरादित्य सिंधिया के खास हैं समंदर पटेल
आपको बता दें समंदर पटेल केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के सिपहसालार माने जाते हैं। कद्दावर नेता और भाजपा की प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य समंदर पटेल ने भाजपा छोड़ कांग्रेस में शामिल होने की घोषणा कर दी है। गौरतलब है कि सिंधिया के भाजपा में शामिल होने के साथ ही समंदर पटेल भी भाजपा के हो गए थे, लेकिन भाजपा में उन्हें वह तवज्जो नहीं मिली जिसकी उन्हें अपेक्षा थी। जावद के विधायक और प्रदेश के कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा के रहते पटेल को न सरकारी मशीनरी ने और न ही भाजपा संगठन ने महतव नहीं दिया जा रहा है। यही कारण है कि उन्होंने फिर से कांग्रेस में शामिल होने का फैसला लिया गया है।
शुक्रवार को की कांग्रेस में शामिल होने की घोषणा
आपको बता दें कि लगातार अपनी उपेक्षा और समर्थकों के साथ हो रहे दुर्व्यवहार से तंग आकर 9 अगस्त को समंदर पटेल ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ से मुलाकात की। लम्बी मीटिंग के बाद उन्हें कांग्रेस में शामिल करने के लिए कमलनाथ ने सहमति दे दी। शुक्रवार को जावद में जिला कांग्रेस अध्यक्ष अनिल चौरसिया की मौजूदगी में समंदर पटेल ने प्रेस कांफ्रेंस में अपने कांग्रेस में शामिल होने की घोषणा की।
केबिनेट मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा पर लगाए गंभीर आरोप
उन्होंने कहा कि भाजपा में वे घुटन महसूस कर रहे थे। उन्होंने केबिनेट मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप भी लगाए। साथ ही अपने समर्थकों को सकलेचा द्वारा प्रताड़ित करने के मामले भी गिनाए। समंदर ने कहा कि कांग्रेस संगठन उन्हें जो भी जिम्मेदारी देगा वे निष्ठापूर्वक निर्वाह करेंगे।
समंदर पटेल 18 अगस्त को जावद विधानसभा के कार्यकर्ताओं के साथ सैकड़ों वाहनों का काफिला लेकर भोपाल पहुंचकर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ की उपस्थित में कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण करेंगे। बता दें समंदर पटेल पिछले विधानसभा चुनाव (MP Election 2023) में कांग्रेस से बागी प्रत्याशी के रूप में विधानसभा चुनाव लड़े थे जिसमें उन्होंने 35 हजार वोट हासिल किए थे। इस बार वे भाजपा के लिए मुसीबत खड़ी कर सकते हैं।
mp election 2023, samander patel return to congress, mp ujjain news, hindi news, Om prakash Saklecha