भोपाल। MP Election 2023: हजारों समर्थकों के साथ समंदर पटेल कांग्रेस में शामिल हो गए हैं, कमलनाथ ने सदस्यता दिलाई. राजनीतिक गलियारों में नेताओं का फेर बदल जारी है। इसी के चलते आज एक बार फिर बड़ी संख्या में नेता कांग्रेस में शामिल होने वाले हैं। नीमच से समंदर पटेल का काफिला भोपाल के लिए रवाना हो गया है। समंदर पटेल 1 हजार से अधिक गाड़ियों के साथ भोपाल के लिए रवाना हो चुके हैं। आज वे कांग्रेस का हाथ थामेंगे। पीसीसी चीफ कमलनाथ उन्हें सुबह 11 बजे कांग्रेस की सदस्यता दिलाएंगे।
इन मुद्दों को लेकर जारी होगी चार्टशीट
आपको बता दें आज कांग्रेस आज बड़ा कैम्पेन लॉन्च करेगी। चुनावों के लिहाज से शुरू होने वाले इस कैम्पेन में कांग्रेस बीजेपी सरकार के खिलाफ चार्जशीट जारी करेगी। पीसीसी चीफ कमलनाथ 11 बजे चार्जशीट जारी करेंगे।
ऐसा माना जा रहा है जिसमें दलित,आदिवासियों पर जुल्म के मामले इस चार्जशीट में शामिल किए गए हैं। इसके अलावा घोटालों और भ्रष्टाचार का भी इसमें जिक्र होगा। कमलनाथ एक कैंपेन के जरिए जाति जनजाति के साथ भ्रष्टाचार का मुद्दा उठाना चाहती है।
इन नेताओं की हो सकती है बीजेपी में ज्वाइनिंग
चूंकि चुनाव नजदीक हैं ऐसे में ये भी खबर सामने आ रही है कि आज के इस कैम्पेन में कुछ बड़े नेता कांग्रेस का हाथ थाम सकते हैं। सूत्रों के अनुसार आज कमलनाथ आज मीडिया से रूबरू भी होंगे। तो वहीं आज कुछ नेताओं के कांग्रेस में शामिल होने की भी खबर है। जिसके अनुसार नीमच जावत से समुंदर सिंह कांग्रेस ज्वाइन कर सकते हैं।
mp news, mp election 2023, mp news in hindi, mp vidhansabha 2023, mp congress campaign, kamalnath, samandar patel