Advertisment

MP Election 2023 Result Live Update: रहली में गोपाल भार्गव ने 9वीं बार जीते, राऊ से जीतू पटवारी हारे

भोपाल। MP Election 2023 Result Live Update: मध्यप्रदेश में कौन पार्टी सत्‍ता में आएगी इसका फैसला कुछ समय बाद मिलना शुरू हो जाएगा।

author-image
Bansal News
MP Election 2023 Result: मालवा-निमाड़ और बुंदेलखंड में BJP को प्रचंड बहुमत, यहां देखें कौन कहां से जीता

भोपाल। MP Election 2023 Result Live Update: मध्यप्रदेश में कौन पार्टी सत्‍ता में आएगी इसका फैसला आज शाम तक साफ हो जाएगा। प्रदेश की सभी 230 विधानसभा के लिए हुए मतदान के ठीक 16 दिन बाद आज सुबह 8 बजे से वोटों की गिनती शुरू हो चुकी है।

Advertisment

मालवा-निमाड़ की रतलाम सिटी, नेपानगर, कालापीपल, जावरा, आलीराजपुर और बड़वानी सीट से बीजेपी चुनाव जीतने के करीब पहुंच चुकी है। । वहीं इंदौर में बीजेपी 8 सीटों पर आगे चल रही है। इधर सागर की सात सीटों पर बीजेपी, एक पर कांग्रेस आगे है।

मालवा-निमाड़ में कुल 66 सीटें है, जिसमें इंदौर-1 से बीजेपी के दिग्‍गज नेता कैलाश विजयवर्गीय और राऊ से कांग्रेस नेता जीतू पटवारी की साख दाव पर हैं। वहीं  बुंदेलखंड क्षेत्र में कुल 26 सीटें है, जहां कई दिग्गजों की साख दाव पर लगी हुई है। 2018 में बीजेपी ने 16 और कांग्रेस ने 8 सीटों पर जीत दर्ज की थी, वहीं बसपा और सपा ने एक-एक सीट जीती थी।

मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में मुख्य मुकाबला भाजपा और कांग्रेस दोनों दलों के बीच ही है। कांग्रेस भ्रष्टाचार और महंगाई को मुद्दा बनाकर चुनाव में उतरी, तो वही बीजेपी ने 'एमपी के मन में मोदी और मोदी के मन में एमपी' के नारे के साथ चुनाव लड़ा।

Advertisment

काउंटिंग लाइव अपडेट

6:02

सागर विधानसभा पर भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी शैलेंद्र जैन ने कांग्रेस की उम्मीदवार निधि जैन को 15 हजार 21 वोट से हराया।

5: 27

महू सीट से उषा ठाकुर जीत गई हैं। उन्होंने निकटतम प्रतिद्वंद्वी निर्दलीय अंतरसिंह दरबार हराया है।

5:16 

इंदौर की राऊ सीट से कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी बड़े अंतर से चुनाव हार गए हैं। उन्‍हें बीजेपी की मधु वर्मा ने हरा दिया है।

Advertisment

4:30

सागर की तीन सीट रहली, नरयावली और बंडा सीट पर भाजपा ने कब्जा जमाया है। रहली में मंत्री गोपाल भार्गव ने 9वीं बार जीत दर्ज की है।

3: 58 

इंदौर-3 से भाजपा के गोलू राकेश शुक्ला 14667 वोटों से जीत गए हैं।

देपालपुर से भाजपा के मनोज पटेल ने 94989 वोट पाकर जीत दर्ज करली है।

3:53

देवास की सोनकच्छ सीट से कांग्रेस विधायक सज्जन वर्मा और इंदौर की राऊ सीट से कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी बड़े अंतर से पिछड़ गए हैं।

3:44

नीमच की जावद विधानसभा सीट पर भाजपा प्रत्याशी व लघु उद्योग मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा कांग्रेस के समंदर पटेल से 60 वोट से पीछे

Advertisment

3:40

शाजापुर विधानसभा भाजपा अरूण भिमावद 7 वोट से जीते। उन्‍होने कांग्रेस के हुकुमसिंह कराड़ा को हराया है।

शुजालपुर विधानसभा से भाजपा इंदरसिंह परमार 14271 वोटो से चुनाव जीते। उन्‍होने कांग्रेस के रामवीरसिंह सिकरवार को हराया।

कालापील विधानसभा से भाजपा घनश्याम चन्द्रवंशी 11941 वोटो से जीते। उन्‍होने कांग्रेस के कुणाल चौधरी को हराया।

आगर मालवा - सुसनेर विधानसभा से कांग्रेस उम्मीदवार भेरू सिंह परिहार 19 वे राउंड में बीजेपी प्रत्याशी राणा विक्रम सिंह से 12533 वोट से आगे।

मन्दसौर में बीजेपी प्रत्याशी यशपाल सिंह सिसोदिया आगे

देवास विधायक राजमाता श्रीमंत गायत्री राजे पंवार 26772 वोट से  जीती

आगर मालवा - आगर विधानसभा से 22 वे राउंड में बीजेपी प्रत्याशी माधव सिंह गहलोत से 13 हजार से अधिक मतों से विजय

इंदौर विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 4 में भाजपा प्रत्याशी मालनी गौड़  69370 वोटों से जीते

सुवासरा विधानसभा में केबिनेट मंत्री हरदीप सिंह डंग  25469 वोटों  से आगे

रतलाम जिले की सैलाना विधानसभा में निर्दलीय उम्मीदवार कमलेश्वर डोडियार 5335 से हुई जीत

3:29

निवाडी में 12 वे राउंड में भाजपा प्रत्याशी अनिल जैन 17650 मतों से आगे

रहली विधानसभा से 19 वे राउंड के बाद भाजपा के गोपाल भार्गव कांग्रेस की प्रत्याशी श्रीमती ज्योति पटेल से 66808 वोट से आगे

खुरई विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के भूपेंद्र सिंह कांग्रेस की प्रत्याशी रक्षा राजपूत से 32828 वोट से आगे, 14 राउंड की गणना के बाद

सागर विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के शैलेंद्र जैन कांग्रेस की प्रत्याशी निधि जैन से 13 राउंड की गणना के बाद 11566 वोट से आगे।

3:25

बड़वानी से कांग्रेस के राजन मंडलोई मंत्री प्रेमसिंह पटेल को हरा कर चुनाव जीत चुके हैं।

3:15

शाजापुर सीट से बीजेपी प्रत्याशी अरुण भीमावद ने कांग्रेस के पूर्व मंत्री हुकुम सिंह कराड़ा को सिर्फ 7 वोटों से हराया दिया है।

3:00

धारकी कुक्षी विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी सुरेंद्र सिंह बघेल 18 राउंड की मतगणना के बाद 48261 वोटो से आगे हैं। आगर विधानसभा से 20 वें राउंड में बीजेपी प्रत्याशी माधव सिंह गहलोत से 12000 हजार से अधिक मतों से आगे हैं।

इधर, सुसनेर विधानसभा से कांग्रेस उम्मीदवार भेरू सिंह परिहार 18 वें राउंड में बीजेपी प्रत्याशी राणा विक्रम सिंह से 12000 के लगभग वोट से आगे। वहीं  महिदपुर में 16 वे राउंड में काटे की टक्कर जारी है।

2:00

सागर की रहली विधानसभा सीट से 9वी बार के भाजपा प्रत्याशी गोपाल भार्गवा 50 हजार से ज्यादा वोटों से निर्णायक बढ़त बना ली है, मध्य प्रदेश में सरकार बनाने और रहली में गोपाल भार्गव ने जीत का दावा किया है।

01:31

अलीराजपुर से बीजेपी प्रत्याशी नगर सिंह चौहान ने 4100 वाटों से कांग्रेस प्रत्याशी मुकेश पटेल को हराया। रतलाम सिटी, नेपानगर, कालापीपल, जावरा, आलीराजपुर में बीजेपी चुनाव जीत चुकी है।

1:14

रतलाम सिटी से बीजेपी के चेतन्य कश्यप जीते, जावरा से बीजेपी के डॉ. राजेंद्र पांडे जीते

1:03

मालवा-निमाड़ की उज्जैन दक्षिण सीट में बीजेपी प्रत्याशी और मंत्री मोहन यादव पीछे हैं। बुंदेलखंड के निवाड़ी में बीजेपी उम्‍मीदवार अनिल जैन और प्रथ्‍वीपुर में कांग्रेस प्रत्याशी नितेंद्र सिंह राठौर आगे

12: 35

बीजेपी प्रत्याशी कैलाश विजयवर्गीय ने एक्‍स पर पोस्‍ट करते हुए लिखा, 'अब EVM और चुनाव आयोग कांग्रेस के निशाने पर होगा।'

इस के साथ उन्‍होने एक और पोस्‍ट करते हुए लिखा, ‘देश में एक ही गारंटी है, मोदी गारंटी मोदीजी जिंदाबाद देश की जनता जनार्दन जिंदाबाद।

12:29 

शाजापुर जिले की कालापीपल से चौंकाने वाला रहा। यहां भाजपा प्रत्याशी घनश्याम चंद्रवंशी ने कांग्रेस के मजबूत कैंडिडेट विधायक कुणाल चौधरी को 11941 वोट से हरा दिया है।

12:21

निमाड़ अंचल की 16 में से 12 सीटों पर बीजेपी आगे, कांग्रेस को 4 सीटों पर बढ़त

12:07

सागर की सात सीटों पर बीजेपी, एक पर कांग्रेस आगे

सागर से बीजेपी के शैलेन्द्र जैन 3886 आगे

रहली से बीजेपी के गोपाल भार्गव 21433 वोटों से आगे

खुरई से बीजेपी के भूपेंद्र सिंह 2417 से आगे

बीना से कांग्रेस की निर्मला सप्रे 400 वोटों से आगे

नरयावली से बीजेपी के प्रदीप लरिया 2517 से आगे

सुरखी से गोविंद सिंह राजपूत 2368 वोट से आगे

बंडा से वीरेंद्र सिंह लोधी 1678 से आगे

देवरी से बृजबिहारी पटेरिया 10183 वोट से आगे

11: 58

इंदौर-1 से बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय आगे, घर के बाहर जश्न का माहौल, जमकर थिरके बीजेपी कार्यकर्ताओं

11:42

सागर जिले की रहली विधानसभा सीट से  भाजपा नेता गोपाल भार्गव कांग्रेस की प्रत्याशी श्रीमती ज्योति पटेल से 27413 वोट से आगे

11:41 

इंदौर-1 से कैलाश विजयवर्गीय, इंदौर-2 से मेंदोला, इंदौर-3 से गोलू शुक्ला,  राऊ से मधु वर्मा आगे

11: 28

राऊ से भाजपा प्रत्याशी मधु वर्मा 15016 वोटों से आगे हैं। वहीं पूर्व मंत्री जीतू पटवारी लगातार पीछे होते जा रहे हैं। इधर, इंदौर-2 में तीसरे राउंड की काउंटिंग में भाजपा 19963 वोटों से आगे है।

11: 12

धार की गंधवानी विधानसभा सीट से कांग्रेस से उमंग सिंगार तीसरे राउंड में 3851 मतों से आगे

10:04

महू से कांग्रेस प्रत्याशी जीतू पटवारी 9 हजार वोटों से पीछे, इंदौर-3 में कांग्रेस उम्‍मीदवार आगे

9:45

रतलाम की सैलाना से हर्ष विजय गहलोत 2100 वोट से आगे, वहीं आलोट में डॉ. चिंतामणि मालवी 5000 वोट से आगे

9:40

चंदला सीट से कांग्रेस के हरप्रसाद अनुरागी आगे

राजनगर सीट से बीजेपी के अरविंद पटेरिया आगे

बड़ामलहरा सीट से कांग्रेस की रामसिया भारती आगे

छतरपुर सीट से बीजेपी की ललिता यादव आगे,

महाराजपुर सीट से बीजेपी के कामाख्या प्रताप सिंह आगे

बिजावर सीट से बीजेपी के राजेश शुक्ला आगे

9:31

बुरहानपुर सीट से भाजपा प्रत्याशी एवं पूर्व मंत्री अर्चना चिटनिस 2000 वोट से आगे

9:30

इंदौर की 9 सीटों पर पहले राउंड में भाजपा 8 और कांग्रेस एक सीट पर आगे

झाबुआ से कांग्रेस प्रत्याशी विक्रांन भूरिया पीछे, देवास के सोनकच्छ से कांग्रेस प्रत्याशी सज्जन सिंह वर्मा बीजेपी प्रत्याशी से पीछे

9:20

निवाड़ी से बीजेपी प्रत्याशी अनिल जैन और प्रथ्‍वीपुर से बीजेपी प्रत्याशी शिशुपास सिंह आगे

9:15

दमोह से बीजेपी प्रत्याशी जयंत मलैया आगे

9:10

उज्जैन दक्षिण से मंत्री मोहन यादव पीछे।

9:03

पवई से कांग्रेस प्रत्याशी मुकेश नायक पीछे

8: 40

इंदौर एक नंबर से कैलाश विजयवर्गीय आगे, सांवेर से बीजेपी के तुलसी सिलावट आगे, राऊ विधानसभा सीट से जीतू पटवारी आगे

8:30

बुरहानपुर में डाक मतपत्रों की गिनती रुकी, प्रत्याशियों के एजेंटों ने जताई नाराजगी, बैठक व्यवस्था को लेकर जताया विरोध।

8:20

रतलाम: जिला प्रशासन के खिलाफ मतगणना स्थल पर पत्रकारों ने की नारेबाजी। सेंटर में अंदर जाने से रोका गया, निर्वाचन आयोग के कार्ड को भी नहीं कर रहे मान्य।

7:05

रतलाम में मतगणना केंद्र पर सुबह 7:05 बजे एक कर्मचारी की तबियत खराब हो गई। जिसे मेडिकल सहायता देते हुए अस्पताल भेजा गया है।

खबर लगातार अपडेट की जा रही है... 

ये भी पढ़ें: 

इलेक्शन रिजल्ट: सबसे तेज-सबसे सटीक बंसल न्यूज एप पर

Chhattisgarh Election Result 2023 Live: बस कुछ देर में आने वाले है रूझान, बीजेपी प्रत्याशी पुरंदर मिश्रा पहुंचे जगन्नाथ मंदिर

National Shooting Championship: इलावेनिल वलारिवान ने जीता महिला 10 मीटर एयर राइफल का टाइटल

CG News: बलरामुर में हाथियों का उत्पात जारी, फसल की रखवाली कर रहे किसान को कुचला

MP Election Result 2023: सीएम फेस को लेकर कैलाश विजयवर्गीय बोले- ये निर्णय पार्टी हाईकमान का, 150 सीटों पर जीत रही बीजेपी

mp election result live,mp election 2023,mp election result,election results live,mp election result 2023 live,mp assembly election result, Indore Election Result Live Update, Bundelkhand, Neemuch, Mandsaur, Agar-Malwa, Ratlam, Ujjain, Jhabua, Indore, Dewas, Dhar, Alirajpur, Barwani, Khandawa, Khargone, Burhanpur, Alirajpur.

indore dhar ujjain Dewas Agar Malwa Mandsaur ratlam Bundelkhand khargone jhabua alirajpur Barwani Mp election results Neemuch Burhanpur MP election 2023 mp elections 2023 assembly election results live Indore Election Result Live Update KHANDAWA mp election result live today
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें