Advertisment

MP Election 2023: कांग्रेस में बगावत शुरू, टिकट कटने से इस पूर्व MLA ने छोड़ी पार्टी

कांग्रेस ने मध्‍य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए अपने 144 प्रत्याशियों के नामों की पहली सूची जारी कर दी है। साथ ही अब बगावत भी शुरू हो गई है।

author-image
Bansal News
MP Election 2023: कांग्रेस में बगावत शुरू, टिकट कटने से इस पूर्व MLA ने छोड़ी पार्टी

नागौद। MP Election 2023:  कांग्रेस ने मध्‍य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए अपने 144 प्रत्याशियों के नामों की पहली सूची जारी कर दी है। जिसमें कमल नाथ समेत कई बड़े दिग्गज नेताओं नाम सामने आए हैं।

Advertisment

कोंग्रेस की इस सूची में कई नेताओं के टिकट कट गए है, तो कई ऐसे नेता हैं, जो टिकट के लिए दावेदारी करे रहे थे, लेकिन पार्टी ने उन्‍हें टिकट नहीं दिया।

इससे नाराज नेताओं से कांग्रेस में बगावती स्‍वर तेज कर दिए हैं और इस्‍तीफा देने का सिलसिला तेज हो गया है।

पूर्व विधायक ने छोड़ी पार्टी

publive-image

इधर ग्‍यालियर, टीकमगढ़ के बाद अब सतना जिले की नागौद विधान सभा में पूर्व विधायक यादवेंद्र सिंह को टिकट ना मिलने से उनके समर्थको में काफी नाराजगी हैं। साथ ही पूर्व विधायक यादवेंद्र सिंह ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है।

Advertisment

इन नेताओं ने भी दिया इस्तीफा

बता दें कि कांग्रेस की पहली सूची जारी होने के बाद उचेहरा तहसील के परसमनियां ब्लाक के मंडल अध्यक्ष रामलेख कुशवाहा और पिछड़ा प्रकोष्ठ के ब्लाक अध्यक्ष सौखी लाल कुशवाहा ने अपना त्याग पत्र भेज पार्टी कार्यालय भेजा है।

कांग्रेस ने इन्‍हे दिया टिकट

बता दें कि कांग्रेस ने नागौद विधान सभा से डाक्टर रश्मी सिंह को इस बार अपना प्रत्यासी बनाया है। जिससे पार्टी के अन्‍य कार्यकर्ता नाराज हैं।

17 नवंबर को होगी वोटिंग

बता दें कि मध्य प्रदेश में 17 को विधानसभा चुनाव के लिए मतदान किया जाएगा, वहीं 3 दिसंबर को इसके परिणाम जारी किए जाएंगे।

Advertisment

ये भी पढ़ें:  

Rohit Sharma Records: रोहित शर्मा वनडे में 300 छक्के मारने वाले तीसरे बल्लेबाज बने, तोड़ा इस महान बल्लेबाज का रिकार्ड

MP Elections 2023: कांग्रेस की सूची में युवाओं को मौका, 7 यूथ नेताओं को कांग्रेस ने बनाया उम्मीदवार

MP Elections 2023: एक ही जिले से दो देवेंद्र पटेल लड़ेंगे चुनाव, कांग्रेस ने दिया टिकट

Advertisment

Career Planning: करियर में आगे बढ़ने के लिए जरुरी है सही प्लानिंग, मदद करेंगे ये 4 टिप्स

World Cup 2023: जीत की राह पकड़ने की कोशिश करेंगे ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका, जानें टीम और क्या हो सकती है टीम की रणनीति

MP News, Former MLA Yadvendra Singh, Yadvendra Singh resigned, first list of MP Congress, MP Election 2023, Nagaud Assembly seat

MP news MP election 2023 first list of MP Congress Former MLA Yadvendra Singh Nagaud Assembly seat Yadvendra Singh resigned
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें