/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/Morena-Assembly-Seat.jpg)
मुरैना। MP Election 2023: चंबल का पानी हमेशा से ही बगावत के लिए जाना जाता है। इस बार मुरैना विधानसभा में बागियों ने अपना झंडा बुलंद कर दिया है। बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही दलों में बगावत देखने को मिल रही हैं।
मुरैना विधानसभा सीट पर प्रत्येक दल को इस बार बागियों की लगायी हुई आग में झुलसने का भय सता रहा है। क्योंकि इस बार प्रत्याशियों को विपक्ष से ज्यादा अपने ही नेताओ से खतरा बना हुआ है।
बीजेपी ने अंतर कलह
2018 में हुए विधानसभा चुनाव में मुरैना विधानसभा से कांग्रेस के रघुराज सिंह कंसाना विधायक चुने गए थे। इन्होंने भाजपा के पूर्व मंत्री रुस्तम सिंह को हराया था।
साल 2020 में हुए उलटफेर में रघुराज सिंह कंसाना सिंधिया समर्थक के रूप में भाजपा में आ गए। 2020 में हुए उपचुनाव में वे भाजपा से चुनाव लड़े, लेकिन उन्हें कांग्रेस प्रत्याशी राकेश मावई से हार का सामना करना पड़ा।
टिकट मिलते ही बगावत
इस बार भाजपा ने फिर से रघुराज सिंह कंसाना को उम्मीदवार बनाया है । उन्हें टिकट मिलते ही भाजपा में बगावत के स्वर सुनाई देने लगे हैं।
भाजपा के पूर्व मंत्री रुस्तम सिंह के बेटे राकेश रुस्तम सिंह बागी होकर बसपा में चले गए और बसपा से चुनाव लड़ रहे है। जिससे भाजपा की मुसीबत बढ़ती जा रही है।
कांग्रेस ने काटा विधायक का टिकट
इधर कांग्रेस ने इस बार वर्तमान विधायक राकेश मावई के स्थान पर दिनेश गुर्जर पर भरोसा जताया है। कांग्रेस से दिनेश गुर्जर को टिकट मिलने पर कांग्रेस के वर्तमान विधायक राकेश मवाई बगावत पर उतर आए।
राकेश मावई ने नाराज होते हुए अपने नेता कमलनाथ से कई सवाल पूछ लिए और अब अपने बगावती तेवर दिखाते हुए कांग्रेस में काम करने से मना कर दिया है। जिससे कांग्रेस प्रत्याशी की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं।
मुरैना विधानसभा की सियासत इस बार दावेदारी कर रहे प्रत्याशियों की उपेक्षा से नाराजगी एवं बगावत की ओर मुड़ चुकी हैं।
बीजेपी-कांग्रेस के बीच आई बीएसपी
बीजेपी हो या कांग्रेस दोनों ही पार्टियां अपने नेताओं के बगावती तेवर की चुनौतीयों से जूझ रही है और इस बीच में दोनों ही पार्टियों के अंतर कलह का फायदा उठाने के लिए बीएसपी मैदान में सक्रिय दिखाई दे रही है। हालांकि यह तो आने वाला समय ही बता पाएगा की किसे कितना नुकसान होता है।
ये भी पढ़ें:
बदरीनाथ के कपाट होंगे इतने दिनों के लिए बंद, चारधाम यात्रा का भी होगा समापन
Asian Shooting Championship 2023: सरबजोत ने ब्रॉन्ज़ मेडल के साथ पेरिस ओलंपिक कोटा अपनी झोली में डाला
MP Election 2023: बगावत के बाद कांग्रेस में मंथन, इन पांच सीटों पर बदल सकते हैं प्रत्याशी!
MP Election 2023, Morena Assembly Seat, Congress, BJP, Rebellion in Morena, MP Politics, MP चुनाव 2023, मुरैना विधासभा सीट, कांग्रस, बीजेपी, मुरैना में बगावत, MP राजनीति
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें