Advertisment

MP Election 2023: भोपाल में कलाकारों ने 40 वर्ग फीट में बनाई रंगोली, शत-प्रतिशत मतदान के लिए किया प्रेरित

भोपाल। MP Election 2023: मध्‍य प्रदेश में कल 17 नवंबर को मतदान होना है, ऐसे में बोट क्लब पर रंगोली बनाकर मतदाताओं को जागरूक कर किया गया है।

author-image
Bansal News
MP Election 2023: भोपाल में कलाकारों ने 40 वर्ग फीट में बनाई रंगोली, शत-प्रतिशत मतदान के लिए किया प्रेरित

भोपाल। MP Election 2023: मध्‍य प्रदेश में कल 17 नवंबर को मतदान होना है, ऐसे में बोट क्लब पर रंगोली बनाकर मतदाताओं को जागरूक कर किया गया है।

Advertisment

बता दें कि लगातार चार घंटे की मेहनत और 40 किलो रंगोली समाग्री से करीब 40 वर्गफीट के क्षेत्र में आकर्षक रंगोली बनाकर शत-प्रतिशत मतदान करने के लिए लोगों को प्रेरित किया गया है।

बोट क्लब पर बनी इस रंगोली से मतदान की अनिवार्यता के साथ ही जागरूक और जिम्‍मेदार नागरिक बनने का संदेश भी दिया गया है।

इसके अलावा यह भी बताया गया है कि केंद्रों पर मतदाताओं के लिए किस-किस तरह की व्यवस्थाएं उपलब्‍ध रहेंगी।

Advertisment

इसी के साथ वोटिंग के दौरान किसी भी तरह की गड़बड़ी के बार में सी-विजिल एप पर किस तरह से शिकायत दर्ज की जाए, इसके संबंध में भी जानकारी बताइ गई है।

10 हजार लोगों के द्वारा देखने की उम्मीद

प्रशासनिक अधिकारियों के मुताबिक यहां बड़ी संख्या में पर्यटक घूमने आते हैं। जिसको ध्‍यान में रखते हुए इस रंगोली को बनाया गया है।

बोट क्लब पर बनाई गई इस रंगोली के माध्‍यम से भोपाल समेत प्रदेश के लोगों से अपली की जा रही है कि कल 17 नवंबर को अपने-अपने घरों से निकलकर शत-प्रतिशत मतदान करेंने में अपनी सहभागित जरूर करें।

Advertisment

उन्‍होने कहा कि अभी तक इस रंगोली को 2 हजार से अधिक लोग देख चुके हैं, साथ ही यहां वोटिंग से पहले 10 हजार लोगों के द्वारा देखे जाने की संभावना है।

जनाकारी के मुताबिक कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी और एडीआर के संयुक्त तत्वावधान में बोट क्‍लब पर इस रंगोली को बनाया गया है। जिसे राजधानी के पांच कलाकारों मिलकर बनाया है।

ये भी पढ़ें: 

Chhath Puja 2023 Outfit: छठ पूजा में पहनें ये खास तरह के आउटफिट, आपका लुक लगेगा स्टाइलिश

Advertisment

MP News: सौर ऊर्जा की बढ़ी डिमांड, मालवा-निमाड़ में 10 हजार से अधिक स्थानों पर लगेंगे सोलर पैनल्स

Ranchi News: PM की सुरक्षा में चूक, 3 पुलिसक​र्मी सस्पेंड, इन पर गिरी गाज

SA vs AUS: साउथ अफ्रीका बनाम आस्ट्रेलिया मैच बारिश के कारण रुका, जानें स्कोर और मैच के अपडेट

IMD Alert 2023: 17 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चली हवा, इस राज्य में चक्रवाती तूफान देगा दस्तक !

MP Election 2023, Rangoli made on Bhopal Boat Club, Boat Club Bhopal,  message 100 percent voting,  Bhopal in hindi news, Rangoli made on Boat Club

bhopal in hindi news MP election 2023 boat club bhopal message 100 percent voting Rangoli made on Bhopal Boat Club Rangoli made on Boat Club
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें