भोपाल। MP Election 2023 कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए राहुल लोधी ने एक बड़ा बया दिया है। जहां उन्होंने कहा है कि वे भी दमोह से टिकट के लिए अपनी दावेदारी रखेंगे। आपको बता दें हाली ही में सिद्धार्थ मलैया ने भी बीजेपी पार्टी ज्वाइन की है। हालांकि इस पर राहुल लोधी का कहना है कि पार्टी में वे कार्यकर्ता के रूप में काम करते रहेंगे। इसके बाद पार्टी को जो निर्णय होगा उसका स्वागत करेंगे।
MP News: गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने Congress अध्यक्ष खड़गे को क्यों बताया खड़ाऊ अध्यक्ष
उपचुनाव में मिली थी हार — MP Election 2023
आपको बता दे राहुल लोधी उपचुनाव में बीजेपी की टिकट पर हार मिली थी। गौरतलब है कांग्रेस छोड़कर राहुल लोधी बीजेपी में शामिल हुए थे। लेकिन इसी बीच पूर्व मंत्री जयंत मलैया के बेटे सिद्धार्थ मलैया ने भी बीजेपी ज्वाइन की थी।
ये भी जान लें — MP Election 2023
आपको बता दें टीकमगढ़ जिले की खरगापुर विधानसभा सीट से भाजपा विधायक रहे राहुल सिंह लोधी को हाई कोर्ट द्वारा निर्वाचन शून्य किए जाने के आदेश के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट से राहत मिली थी। जिसमें उन्हें सुप्रीम कोर्ट ने सशर्त स्टे दिया था। आपको बता दें एक बार तलवार से केक काटते हुए भी इनका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था।