सतना। MP Election 2023: मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियां अपनी पूरी क्षमता के साथ चुनावी प्रचार में लगी हुई हैं।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज सतना जिले के दौरे पर है, जहां उन्होने चुनावी जनसभा को संबोधित किया है। राहुल ने कहा कि जाति आधारित जनगणना एक क्रांतिकारी कदम है, जो लोगों का जीवन बदल देगा।
कांग्रेस के सत्ता में आने पर मध्य प्रदेश के साथ-साथ राष्ट्रीय स्तर पर भी जातिगत जनगणना कराई जायेगी।
उन्होंने कहा ‘‘यह एक एक्स-रे की तरह है, जो सभी (ओबीसी सहित सभी वर्गों की संख्या) वर्गों की स्थिति सामने लाएगा, जिसके अनुसार उनके कल्याण की नीतियां बनाई जाएंगी।’’
उन्होंने कहा कि अगर कांग्रेस केंद्र की सत्ता में आती है, तो वह राष्ट्रीय स्तर पर भी जाति आधारित जनगणना कराई जाएगी।
‘जाति जनगणना पर मोदी जी नहीं करते हैं बात’
उन्होंने इस कवायद को लोगों के लिए एक ‘क्रांतिकारी और जीवन बदलने वाला’ कदम बताया। राहुल ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी हमेशा कहते थे कि वह ओबीसी हैं।
लेकिन कांग्रेस द्वारा देश में जाति जनगणना कराने का मुद्दा उठाने के तुरंत बाद उन्होंने इस बारे में बात करना ही बंद कर दिया।
राहुल ने कहा कि मध्य प्रदेश में राज्य को चलाने वाले 53 आईएएस अधिकारियों में से केवल एक ओबीसी से है। उन्होंने दावा किया कि इसका मतलब यह है कि यदि राज्य का कुल बजट 100 रुपये है, तो ओबीसी अधिकारी का नियंत्रण केवल 33 पैसे अथवा 0.03 प्रतिशत पर है।
’18 साल में 18,000 किसानों ने की आत्महत्या’
उन्होने ने यह भी आरोप लगाया कि कर्ज संबंधी कठिनाइयों के कारण पिछले 18 वर्षों में मध्य प्रदेश में करीब 18,000 किसानों ने आत्महत्या की है।
राहुल ने बेरोजगारी का जिक्र करते हुए कहा कि नोटबंदी और वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) ने छोटे-मध्यम व्यवसायों और व्यापारियों पर हमला किया। इसके परिणामस्वरूप देश में भारी बेरोजगारी की स्थिति पैदा हुई।
ये भी पढ़ें:
Delhi Odd-Even Scheme: इन 7 दिनों में नहीं लागू होगी योजना, जानें क्यों लिया फैसला
Vivah Muhurat 2023: खत्म होने वाला है शादी का इंतजार, इस साल आएंगे विवाह के इतने मुहूर्त
National Games: राष्ट्रीय खेलों में टॉप पर रहा महाराष्ट्र, जीते इतने मेडल्स
Free Gas Cylinder: एक बार फिर मार्च में निशुल्क गैस सिलिंडर उपलब्ध करवाएगी सरकार, जानिए खबर
Bigg Boss 17: वीकेंड वार में कटरीना की एंट्री से मचेगा डबल धमाका, दिवाली पर सामने आया वीडियो
MP Election 2023, Rahul Gandhi Satna Visit, Caste Census, Rahul Gandhi, Satna, MP Politics