मंडला। MP Election 2023: जिले में चुनावी सरगर्मियां तेज होती जा रही हैं। भाजपा जहां मेडिकल कॉलेज की सौगात देने का जहां श्रेय लें रही हैं, तो वहीं कांग्रेस कह रही कि मेडिकल की सौगात कमलनाथ ने दी हैं।
कांग्रेस के संभावित प्रत्याशी अशोक मर्सकोले ने निवास क्षेत्र के अधिकृत प्रत्याशी पर सरकारी मशीनरी के दुरुपयोग के गंभीर आरोप लगाए हैं। वहीं कुलस्ते ने कहा कि चुनाव की घोषणा के बाद सब गाड़ी घोड़ा छोड़ देंगे।
वर्षों बाद मिली मेडिकल कॉलेज की सौगात
बता दें कि मंडला जिले को वर्षों बाद मेडिकल कॉलेज की सौगात मिली हैं, जिसका मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने वर्चुअली शिलान्यास किया है। वहीं केंद्रीय इस्पात मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने इस का भूमिपूजन किया है।
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने रोका कुलस्ते का काफिला
मेडिकल कॉलेज के भूमिपूजन से पहले ही कांग्रेस विधायक अशोक मर्सकोले औऱ अन्य कार्यकर्ताओं ने कुलस्ते के वाहन काफिलें को रोक कर नारेबाजी करना चालू कर दिया था। मजबूरी बस कुलस्ते को रास्में में ही रुककर ज्ञापन लेना पड़ा।
नर्सिंग की परीक्षा कराने की मांग
उनकी मांगे हैं की करीब तीन वर्षों से नर्सिंग कोर्स की परीक्षा नहीं हुई है। जिसे विधिवत रूप से कराया जाए। विधायक मर्सकोले ने कहा की कुलस्ते जी स्वयं के द्वारा स्वीकृत कार्य का भूमिपूजन कर सकते हैं, लेकिन उसमें सरकारी तंत्र मौजूद ना हो। उन्होंने कहा कि पूरे सरकारी तंत्र का दुरुपयोग कर रहे हैं, जिसकी शिकायत मुख्य चुनाव पदाधिकारी से की जाएगी।
कुलस्ते ने किया पलटवार
मर्सकोले के बयानों पर पलटवार करते कुलस्ते ने कहाँ की जब मेडिकल कॉलेज का सेंक्शन हो रहा था, तब कमलनाथ नहीं थे। कमलनाथ जी ने पत्र जरूर लिखा था, लेकिन बीजेपी के मुख्यमंत्री के आने के बाद राज्य सरकार के बजट में शामिल किया गया । .
उन्होंने ने सरकारी तंत्र के दुरुपयोग को लेकर कहा कि चुनाव की घोषणा होने के बाद वाहन आदि सब छोड़ देंगे।
ये भी पढ़ें:
MP Election 2023: नरसिंहपुर के 15 गाँवों ने किया चुनाव का बहिष्कार, कहा, ‘‘रोड नहीं तो वोट नहीं”
CG News: स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट स्कूल में शिक्षकों की कमी, अभिभावक चिंतित
MP Election 2023, Mandla Medical College, MP Congress, MP BJP, Union Minister Faggan Singh Kulaste, MP Election 2023 in hindi, Mandla News