Advertisment

MP Election 2023: इंदौर में 14 नवंबर को PM मोदी का रोड शो, इस इलाके में धारा 144 होगी लागू

MP Election 2023: इंदौर में 14 नवंबर को PM मोदी का रोड शो, इस इलाके में धारा 144 होगी लागू MP Election 2023 PM Modi Indore Visit

author-image
Preeti Dwivedi
MP Election 2023: इंदौर में आज रोड शो करेंगे पीएम नरेंद्र मोदी, शाह यहां भरेंगे हुंकार

MP Election 2023: मध्यप्रदेश में 17 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए प्रचार चरम पर पहुंचने के बीच प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मंगलवार 14 नवंबर यानि कल इंदौर में आ रहे हैं। वे यहां पर एक रोड शो कर सत्तारूढ़ भाजपा के लिए समर्थन जुटाने के वास्ते मतदाताओं के बीच पहुंचेंगे।

Advertisment

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की प्रदेश इकाई के प्रवक्ता आलोक दुबे ने बताया कि मोदी का रोड शो शहर के बड़ा गणपति चौराहे से शुरू होकर राजबाड़ा चौराहे पर खत्म होगा।

101 बटुक वैदिक मंत्रोच्चार के साथ करेंगे आगवानी

आलोक दुबे के अनुसार ये रोड शो करीब 1.5 किलोमीटर के फासले में क्रमश: इंदौर-1, इंदौर-4 और इंदौर-3 विधानसभा क्षेत्रों से होकर गुजरेगा। दुबे ने बताया, ‘‘बड़ा गणपति चौराहे से रोड शो की शुरुआत के वक्त 101 बटुक वैदिक मंत्रोच्चार के साथ प्रधानमंत्री की अगवानी करेंगे।

उपलब्धियों पर आधारित प्रदर्शनी

इस जगह काशी विश्वनाथ, महाकाल लोक, एकात्म धाम आदि धार्मिक स्थलों की झांकी के साथ ही केंद्र और राज्य में भाजपा की सरकारों की प्रमुख योजनाओं और उपलब्धियों की झलक पेश की जाएगी। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री के रोड शो के दौरान सड़क के दोनों ओर भगवा कपड़ा लगाकर ‘‘भगवा कॉरिडोर’’ बनाया जाएगा।

Advertisment

गौरतलब है कि 2018 के पिछले विधानसभा चुनावों के दौरान इंदौर के शहरी क्षेत्र की पांच सीटों में से भाजपा ने चार सीटें जीती थीं, जबकि कांग्रेस के खाते में इंदौर-1 के रूप में केवल एक सीट आई थी।

इस बार इंदौर-1 से भाजपा ने अपने राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय को बतौर उम्मीदवार मैदान में उतारा है। जिनका मुख्य चुनावी मुकाबला कांग्रेस के मौजूदा विधायक संजय शुक्ला से है।

धारा 144 रहेगी लागू

पुलिस अधिकारियों द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री मोदी की सुरक्षा के मद्देनजर स्थानीय हवाई अड्डे के साथ ही बड़ा गणपति चौराहे से राजवाड़ा चौराहे तक के रोड शो मार्ग पर तीन-तीन किलोमीटर के दायरे में ड्रोन, पैराग्लाइडर, हॉट एयर बैलून और अन्य चीजें उड़ानें पर रोक लगा दी गई है।

Advertisment

अधिकारी ने बताया कि दण्ड प्रक्रिया संहिता (सीआरपीसी) की धारा 144 के तहत मंगलवार से बुधवार तक लागू रहने वाली यह रोक विमानों की वाणिज्यिक उड़ानों पर प्रभावी नहीं होगी।

MP Election 2023: BJP को लगा बड़ा झटका, 35 से अधिक परिवार कांग्रेस में शामिल

Pomegranate Face Pack: अनार फेस पैक का करें इस्तेमाल, कम समय में मिलेगा ज्यादा निखार

Advertisment

Ujjain: इस गांव में गोवर्धन पूजा पर होता है ‘मौत का खेल’, गायों के पैर से खुद को कुचलवाते हैं लोग

Lauki Halwa Recipe: त्योहार के बाद खाना चाहते हैं कुछ लाइट, तो बनायें लौकी का हलवा, ये रही रेसपी

MP Election 2023, indore pm modi road show, indore PM Modi's road show on 14 November, hindi news, bansal news

hindi news Bansal News MP election 2023 indore pm modi road show indore PM Modi's road show on 14 November MP Election 2023 PM Modi Indore Visit
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें