MP Election 2023: आज एमपी के बड़वानी में पीएम नरेंद्र मोदी रहेंगे। तो वहीं राहुल गांधी भी मध्यप्रदेश आ रहे हैं। इस दौरान वे नीमच और हरदा में जनसभा करेंगे। इसके अलावा भोपाल में रोड शो और नुक्कड़ सभाएं भी करेंगे। यहां से कांग्रेस प्रत्याशियों के समर्थन में प्रचार करेंगे। आपको बता दें मध्यप्रदेश में 17 नवंबर को मतदान होना है। यानि यहां के लिए केवल चार दिन शेष बचे हैं।
इस के राहुल गांधी के कार्यक्रम
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी का आज एमपी दौरे पर रहेंगे। इसमें वे सुबह 11:30 दीकन, जावद में जनसभा करेंगे। इसके बाद दोपहर 2:30 बजे सिराली टिमरनी में इसके दो घंटे बाद शाम 4:30 बजे भोपाल में रोड शो एवं नुक्कड़ सभाओं को संबोधित करेंगे।
एमपी में दिग्गजों के दौरे, कौन कहां करेगा प्रचार
पीएम मोदी:
आज पीएम मोदी बड़वानी का दौरा करेंगे। जहां वे ग्राम पंचायत तलून में सभा करेंगेर।
अमित शाह:
अमित शाह कई जिलों में जनसभा करेंगे। यहां वे 5 जनसभाओं को संबोधित करेंगे।
राहुल गांधी:
राहुल गांधी नीमच—हरदा में जनसभा करेंगे।
सीएम शिवराज:
सीएम शिवराज सिंह चौरान श्योपुर, शिवपुरी, मुरैना में सभाएं करेंगे। इसके बाद भिंड, ग्वालियर में भी सीएम की कई सभाएं होंगी।
कमलनाथ:
पीसीचीफ कमलनाथ आज नर्मदापुरम, सीहोर, रतलाम के दौरे पर कमलनाथ रहेंगे। सिवनी-मालवा, श्यामपुर और आलोट में सभाएं होंगी।
नरेंद्र सिंह तोमर:
केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर की कई सभाएं आयोजित करेंगे। वे मुरैना, श्योपुर, ग्वालियर में प्रचार करेंगे।
भूपेंद्र यादव:
केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव का आज एमपी मेंं बालाघाट, सिवनी, छिंदवाड़ा में करेंगे बैठकें लेंगे।
असम सीएम हिमंत बिस्वा सरमा:
असम सीएम हिमंत बिस्वा सरमा देवास में प्रचार करेंगे।
ज्योतिरादित्य सिंधिया:
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया एमपी में गुना, शिवपुरी, अशोकनगर, ग्वालियर, मुरैना में सभा को संबोधित करेंगे।
Govardhan Puja 2023: कब है अन्नकूट (गोवर्धन) पूजा, आज या कल, यहां जानें सही तिथि
IND vs NED : वर्ल्ड कप में भारत की लगातार 9वीं जीत, 250 रन पर नीदरलैंड ढेर
Tiger 3 Collection: दिवाली पर ‘टाइगर 3’ ने की बंपर कमाई, जानें पहले दिन का कलेक्शन
MP Election 2023, mp hindi news, mp breaking news, mp vidhansabha chunav, pm modi mp visit, rahul gandhi mp visit, bansal news