Advertisment

MP Election 2023: PM Modi 4, जेपी नड्डा 3 नवंबर को आएंगे MP, अंतिम दिन इतने प्रत्याशियों ने भरा नामांकन

PM Modi 4, जेपी नड्डा 3 नवंबर को आएंगे MP, अंतिम दिन यानि 30 अक्टूबर को 2 हजार 4 सौ 89 प्रत्याशियों ने 2811 पर्चे दाखिल किए हैं।

author-image
Preeti Dwivedi
MP Election 2023: नामांकन वापसी का आखिरी दिन आज, बागी नेताओं को मनाने का भी अंतिम मौका

MP Election 2023: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 में मैदान में उतरने के लिए अंतिम दिन यानि 30 अक्टूबर को 2 हजार 4 सौ 89 प्रत्याशियों ने 2811 पर्चे दाखिल किए हैं। जानकारी के अनुसार इसमें करीब 36 बागी प्रत्याशी भी शामिल हैं।

Advertisment

आज की जाएगी नामांकन पत्रों की जांच

बीते आखिरी दिन नामांकन भरने के बाद आज निवार्चन आयोग द्वारा नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी। इसके बाद जो अपात्र प्रत्याशी होंगे या जिनके दत्सावेज में कोई त्रुटि होगी उसको जांचा जाएगा। दो दिन बाद यानि 2 नवंबर को नाम वापस लेने की अंतिम तारीख तय की गई है। यानि जो प्रत्याशी अपना नामांकन वापस लेना चाहेंगे। वे वापस ले सकेंगे। गौरतलब है एमपी में 17 नवंबर को मतदान होना है। इसके बाद तीन दिसंबर को मतगणना होगी।

4 नवंबर को एमपी आएंगे मोदी

विधानसभा चुनाव को महज कुछ ही दिन बचे हैं। ऐसे में पीएम मोदी ताबड़तोड़ एमपी दौरे कर रहे हैं। बीते दो दिन पहले चित्रकूट आने के बाद एक बार फिर उनका एमपी दौरा है। 4 नवंबर को पीएम मोदी एक बार फिर मध्यप्रदेश आ रहे हैं। इस बार उनका रतलाम दौरा रहेगा। जहां वे कार्यकर्ताओं से मुलाकात करके जनसभा को संबोधित करेंगे।

कार्यकर्ताओं में भरेंगे ऊर्जा

पीएम मोदी का कार्यकर्ताओं में ऊर्जा संचार के लिए मास्टर प्लान तैयार है। 4 नवंबर यानि शनिवार को रतलाम में कार्यकर्ताओं में ऊर्जा भरने का काम मोदी करने जा रहे हैं। जनसभा को संबोधित कर कार्यकर्ताओं का अभिवादन किया जाएगा। इतना ही नहीं यहां पर स्टेज के पीछे कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे। ये कार्यक्रम बजरंगी ग्राउंड रतलाम में होगा। जहां पीएम जनसभा को संबोधित करेंगे।

Advertisment

MP Election 2023: सीएम शिवराज सिंह का इंदौर दौरा, इनके समर्थन में करेंगे सभा

Maratha Reservation Movement: आंदोलन के दौरान आगजनी के बाद लगा कर्फ्यू, इंटरनेट सेवा ठप

MP Breaking News, MP election 2023, mp hindi news, mp vidhansabha chunav 2023, pm modi mp visit, jp nadda mp visit, nomination on last day in mp

Advertisment

MP Breaking News mp hindi news mp vidhansabha chunav 2023 pm modi mp visit MP election 2023 jp nadda mp visit nomination on last day in mp
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें