Advertisment

Election 2023: दमोह में गरजे PM Modi, कहा...MP में कांग्रेस आ गई तो हर काम में 85 प्रतिशत कमीशन तय है

पीएम नरेंद्र मोदी एमपी के दमोह पहुंचे हैं। उन्होंने कहा कि अगर एमपी में कांग्रेस आ गई तो हर काम में 85 प्रतिशत कमीशन तय है।

author-image
Preeti Dwivedi
Election 2023: दमोह में गरजे PM Modi, कहा...MP में कांग्रेस आ गई तो हर काम में 85 प्रतिशत कमीशन तय है

MP Election 2023 in Hindi: विधानसभा चुनाव को कुछ ही दिन बचे हैं तो ऐसे में पीएम नरेंद्र मोदी के बैक टू बैक एमपी दौरे हो रहे हैंं। इसी क्रम में वे आज एक बार फिर एमपी के दमोह (PM Modi MP Damoh Visit) पहुंचे हैं। जहां बीजेपी प्रत्याशी के पक्ष में जनसभा को संबोधित कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि अगर एमपी में कांग्रेस आ गई तो हर काम में 85 प्रतिशत कमीशन तय है। कांग्रेस फिर से एमपी को बीमारू राज्य बना देगी।

Advertisment

पीएम का उद्बोधन

आपके आशीर्वाद से आज पूरे विश्व में भारत का परचम लहरा रहा है। आपको गर्व हो रहा है। आज जमीन से लेकर अंतरिक्ष तक भारत का गौरवगान हो रहा है। भारत का चंद्रयान वहां पहुंचा है। जहां दुनिया का कोई देश नहीं पहुंचा। भारत के जी 20 सम्मेलन की प्रशंसा पूरे देश में हो रही है।

भारत की गौरवगाथा बुंदेले हर बोलो, हम बचपन से सुनते थे, और आज एक गाथा हम दुनिया को सुना रहे हैं। संभव न होता अगर एमपी का आशीर्वाद मुझ पर न होता।

ये आपका तेज और आपका प्यार मुझे मिला है। आज हर वर्ग के लोग यही कहते हैं एमपी के मन में मोदी, और मोदी के मन में एमपी।

Advertisment

आदिवासी के मन में मोदी के लिए बेहद प्यार है। मोदी सिर्फ आपका सेवक है। आपके जीवन में मुश्किलें कम हों यही मेरी प्रार्थना है।

2014 में जब हम सेवा में आए तब हमारा सेवा काल प्रारंभ हुआ तब हमारा देश दुनिया की अर्थव्यवस्था में 10 वें नंबर की आर्थिक ताकत था।

Bihar Caste Survey Report: बिहार विधानमंडल ने जाति सर्वेक्षण रिपोर्ट की पेश, स्नातकों की संख्या सिर्फ 7 लाख तक

Advertisment

अब धीरे-धीरे एक-एक करके 5 नंबर पहुंचे, हर कोई इसकी बातें करने लगा। क्योंकि पांचवे नंबर पर आने के साथ हमने उस उद्देश्य को पीछे छोड़ दिया। जिसने हम पर 2 सौ साल राज किया है।

सेवा और समर्पण के साथ काम करते हैं तो 10 से पांचवे नंबर पर आ जाते हें।

अगर एमपी में कांग्रेस आ गई तो हर काम में 85 प्रतिशत कमीशन तय है। कांग्रेस फिर से एमपी को बीमारू राज्य बना देगी।

राम मंदिर बना कर दिया है, चार करोड़ गरीबों के घर बनाए ये भी याद रखना।

कोरोना को लेकर बोले वैक्सीन के लिए आपको एक रुपए भी देना पड़ा था क्या।

गरीबों को मुफ्त योजना दिसंबर में पूरी हो रही है। ये आगे मिलनी चाहिए कि नहीं। मैंने इन 80 करोड़ लोगों के लिए आगे बढ़ाने का लक्ष्य है। आपने मुझे अच्छा संकल्प दिलाया है।

Advertisment

यह भी पढ़ें:

Bihar Reservation: 50 प्रतिशत से बढ़ाकर 75 प्रतिशत हुआ आरक्षण, बिहार कैबिनेट में प्रस्ताव पारित

Goverment Jobs 2023: 10 वीं पास युवाओं के लिए सरकारी नौकरी करने का सुनहरा मौका, ऐसे करें आवेदन

CG Election 2023: नक्सलियों की बड़ी साजिश नाकाम, 100 से ज्यादा नक्सली ड्रोन कैमरे में कैद

MP Election 2023: BJP प्रत्याशी जजपाल सिंह जज्जी की बिगड़ी तबियत, किया जाएगा दिल्ली एयरलिफ्ट, पूर्व CM उमा भारती की चुनाव में एंट्री

Punjab Rupnagar Earthquake: पंजाब के रूपनगर में लगें भूकंप के झटके, जानमाल को हानि नहीं

MP Election 2023, PM Modi Damoh Visit, damoh news, mp breaking news, bansal news, hindi news

hindi news Bansal News MP Breaking News damoh news MP election 2023 PM Modi Damoh Visit
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें