Advertisment

MP Election 2023: कल से शुरू होगी नामांकन प्रक्रिया, प्रत्‍याशी सिर्फ 6 दिन भर सकेंगे पर्चा

मध्‍य प्रदेश में चुनाव संबंधी अधिसूचना शनिवार को जारी हो जाएगी। साथ ही कल से नामांकन प्रक्रिया भी शुरू हो जाएगी।

author-image
Bansal News
MP Election 2023: कल से शुरू होगी नामांकन प्रक्रिया, प्रत्‍याशी सिर्फ 6 दिन भर सकेंगे पर्चा

भोपाल। MP Election 2023: मध्‍य प्रदेश में 16 वीं विधानसभा के गठन के लिए चुनाव संबंधी अधिसूचना शनिवार को जारी हो जाएगी। साथ ही कल से नामांकन प्रक्रिया भी शुरू हो जाएगी। ऐसे में उम्मीदवारों को नामांकन दाखिल करने के लिए सिर्फ 6 दिन मिलेंगे।

Advertisment

इस दिन नहीं भरे जाएंगे नामांकन

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय के अधिकारियों ने बताया कि 22 अक्टूबर को रविवार, 24 को दशहरा, 28 को शनिवार और 29 अक्टूबर को रविवार के अवकाश के कारण नामांकन पत्र नहीं लिए जाएंगे।

वहीं 31 अक्टूबर को इनकी जांच की जाएगी। इसके बाद प्रत्याशी दो नवंबर तक अपने नाम वापस ले सकेंगे। इस तरह इस तिथि को चुनावी रण में प्रत्याशियों की संख्या को लेकर भी स्थिति साफ हो जाएगी।

मध्‍य प्रदेश की 230 सीटों पर मतदान एक ही दिन 17 नवंबर को होगा और मतों की गिनती तीन दिसंबर को की जाएगी।

Advertisment

भाजपा-कांग्रेस में सीधा मुकाबला

राज्य में मुख्य मुकाबला सत्तारूढ़ भाजपा और कांग्रेस के बीच माना जा रहा है, लेकिन दोनों ही दलों के कुछ बागी प्रत्याशियों के चुनाव मैदान में ताल ठोकने की संभावना है।

इसके अलावा आम आदमी पार्टी, समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी भी चुनावी रण में मौजूद रहेगी।

शुक्रवार शाम तक भाजपा ने 230 में से 136 प्रत्याशियों की और कांग्रेस ने 229 प्रत्याशियों की घोषणा की है। सपा, बसपा और आप के भी कुछ प्रत्याशियों की सूची जारी हुई है।

Advertisment

20 साल से सत्‍ता में भाजपा

राज्य में दिसंबर 2003 से लगभग 20 वर्ष तक भाजपा सत्तारूढ़ है, हालाकि दिसंबर 2018 से मार्च 2020 तक राज्य में लगभग पंद्रह माह तक कांग्रेस का शासन रहा और सरकार का नेतृत्व कमलनाथ ने मुख्यमंत्री के रूप में किया था।

इस चुनाव में मुख्यमंत्री शिवराज अपनी परंपरागत सीट सीहोर जिले की बुधनी से एक बार फिर चुनाव मैदान में उतर रहे हैं।

ये सभी पढ़ें: 

CG Elections 2023: सीएम ने कराया कांग्रेस प्रत्याशी का नामांकन, BJP पर जमकर बरसे बघेल

Advertisment

Current Affairs Quiz in Hindi: 19 अक्टूबर 2023 करेंट अफेयर्स क्विज, सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी

IND vs NZ: पैर में कारण हार्दिक पंड्या न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच से बाहर, जानें आगे खेलेंगे या नहीं

MP News: डैम से पानी चोरी करने वालों पर बड़ी कार्रवाई, प्रशासन ने हटाई पाइपलाइन

Italy PM Giorgia Meloni: इटली पीएम ने पार्टनर संग 10 साल का रिश्ता किया खत्म, सोशल मीडिया पर बने मीम्स

MP Election 2023, MP Nomination Process, MP Politics, BJP, Congress, मप्र चुनाव 2023, MP नामांकन प्रक्रिया, मप्र राजनीति, बीजेपी, कांग्रेस

Congress कांग्रेस bjp mp politics बीजेपी MP election 2023 मप्र चुनाव 2023 मप्र राजनीति MP Nomination Process MP नामांकन प्रक्रिया
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें