उज्जैन। MP Election 2023: उज्जैन उत्तर विधानसभा से लगातार 7 बार के विधायक रहे पारस जैन टिकट के लिए दण्ड बैठक का सहारा लेना चाहते हैं।
उन्होंने अपने खिलाफ साजिश रचने वाले को खुली चुनौती दी है। उनका कहना है कि कोई भी मेरे साथ आकर दंड बैठक की हिम्मत जुटा ले।
100 प्रतिशत फिट हूं
मेरी उम्र भले ही 70 पार हो गई है, लेकिन आज भी में युवाओं से अच्छी दण्ड बैठक लगा लेता हूं। मेरे सीनियर हो या जूनियर सब मुझसे दण्ड बैठक लगाने से कतराते हैं, पहलवानी और राजनीति में मेरा शरीर और दिमाग 100 प्रतिशत फिट है।
उज्जैन उत्तर विधानसभा से लगातार 7 बार के विधायक रहे पारस जैन को बीजेपी का पहलवान विधायक कहते है, लेकिन इस बार बीजेपी टिकिट देने में संकोच करती हुई दिखाई दे रही।
इसलिए शायद पारस जैन इस बार अपनी फिटनेस का सोशल मीडिया पर वीडियो के माध्यम से प्रचार प्रसार करके अपनी और आकर्षित कर रहे है। उज्जैन से भोपाल के आला कमान को दिखना चाहते है।
सोच बेहतर होनी चाहिए
मुझे जो लोग बीमार समझ रहे, वो भी इस उम्र में आकर थोड़ा बहुत तो बीमार हो ही जाते है, लेकिन सोच बेहतर होना चाहिए टिकिट सब कुछ नहीं है। टिकट देना तो बीजेपी के आलाकमान का काम है।
मुझे अगर पार्टी टिकिट देती है तो पिछले चुनाव से भी अधिक मतों से जीतने का दावा करता हूं, पिछली बार 25 हजार मतों से जीता था और इस बार भी 25 हजार मतों से ज्यादा से जीत हासिल कर बीजेपी की झोली में सीट दर्ज करके दूँगा।
ये भी पढ़ें:
Kalaastar Song Out: आखिर रिलीज हुआ हनी का नया गाना, 9 साल बाद फिर गर्लफ्रेंड को लेकर भागे रैपर
Cricket Olympics: 2028 में होगी क्रिकेट की एंट्री, 128 साल बाद लिया गया ऐतिहासिक फैसला
बस्तर दशहरा 2023: पुलिस प्रशासन अलर्ट, श्रद्धालुओं के लिए बढ़ाई सुरक्षा
Navratri Recipe: मां कुष्मांडा के भोग के लिए घर पर बनाए मालपुआ, जानें बनाने की रेसिपी
Los Angeles Olympics 2028: लॉस एंजिल्स ओलंपिक में क्रिकेट शामिल, IOC ने दी मंजूरी
MP Election 2023, MLA Paras Jain, Ujjain North Assembly Seat, BJP, MP Politics