Advertisment

MP Election 2023: एमपी का चुनाव नया रिकॉर्ड बनाने वाला है...PM Modi

बैतूल के बाद अब पीएम मोदी शाजापुर पहुंचे हैं। जहां वे जनसभा को संबोधित कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि एमपी का चुनाव नया रिकॉर्ड बनाने वाला है.

author-image
Preeti Dwivedi
MP Election 2023: एमपी का चुनाव नया रिकॉर्ड बनाने वाला है...PM Modi

MP Election 2023 PM Modi Shajapur Visti: बैतूल के बाद अब पीएम मोदी शाजापुर पहुंचे हैं। जहां वे जनसभा को संबोधित कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि यहां पर भाजपा ने जो संकल्प पत्र रखा है। इसमें रेल कनेक्विटी है, बेटियों को मुफ्त पढ़ाई है।

Advertisment

ये सभी गारंटी पूरी होंगी। ये मोदी की गारंटी है। इसलिए गांव हो या शहर हो या बुजुर्ग हो, हर कोई एक ही आवाज में कह रहा है। फिर एक बार मोदी सरकार। उन्होंने कहा कि कांग्रेस को सिर्फ अपने परिवार और बच्चों की चिंता है। जबकि ये भाजपा है जिसे आपके बच्चों की चिंता है।

पीएम की बड़ी बातें

भाजपा ने जो संकल्प पत्र रखा है। इसमें रेल कनेक्विटी है, बेटियों को मुफ्त पढ़ाई है। ये सभी गारंटी पूरी होंगी। ये मोदी की गारंटी है।

इसलिए गांव हो या शहर हो या बुजुर्ग हो, हर कोई एक ही आवाज में कह रहा है। फिर एक बार मोदी सरकार।

Advertisment

कांग्रेस को सिर्फ अपने परिवार और बच्चों की चिंता है।

जबकि ये भाजपा है जिसे आपके बच्चों की चिंता है।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस के लोग झूठे बाते कर रहे हैं। जब काम करने का मौका था भाई-भतीजावाद कर रहे थे।

भाजपा एमपी की जनता की सुख-दुख की साथी रही।

कांग्रेस को मौका मिला तो गरीब कल्याण योजना को बंद करना शुरू कर दिया था।

गरीबों की संबल योजना, पंच परमेशन योजना, मुख्यमंत्री कन्यादान योजना बंद कर दी थी।

Advertisment

यही कांग्रेस का असली चेहरा है। कांग्रेस किसानों, महिलाओं, जवानों की दु​श्मन हैं

कांग्रेस के पंजों से बचाना भाजपा अपना दायित्व समझती है।

विकास करके आपकी तपस्या लौटाउंगा।

एमपी का चुनाव नया रिकॉर्ड बनाने वाला है।

दिल्ली में बैठे नेता आंकलन नहीं कर पाएंगे।

बीजेपी की आंधी से कांग्रेस का तम्बू उखड़ने वाला

एमपी कह रहा फिर एक बार बीजेपी सरकार

बीजेपी का उद्देश्य अर्थव्यवस्था को तीसरे नंबर पर लेकर आना है।

कुछ लोगों के चेहरे से हंसी गायब हो रही है।

MP Election 2023, MP  Vidhansabha chunav, PM Modi Shajapur Visit, hindi news,bansal news

hindi news Bansal News MP election 2023 mp vidhansabha chunav PM Modi Shajapur Visit
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें