भोपाल। BJP National Team: एमपी में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव (MP Election 2023) को लेकर पार्टियों ने अपने नेताओं की जिम्मेदारियां तय कर दी हैं। इसी बीच आगामी चुनाव से पहले बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने नई टीम का ऐलान कर दिया है। जिसमें कैलाश विजयवर्गीय (Kailash Vijay Vargiya) को फिर बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है।
ये नेता जेपी नड्डा की टीम में शामिल
आपको बता दें बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बड़ी जिम्मेदारी देते हुए मध्यप्रदेश के कई बड़े नेताओं को शामिल किया है। इसमें सबसे पहला नाम कैलाश विजयवर्गीय का है। इसके अलावा ओम प्रकाश धुर्वे और सौदान को भी बड़ी जिम्मेदारी दी गई है।
किसे, कौन सा पद
आपको बता दें बीजेपी द्वारा जिन केंद्रीय राष्ट्रीय पदाधिकारियों की लिस्ट जारी की गई है उसके अनुसार सभी राज्यों के खास और बड़े नेताओं को अहम जिम्मेदारी दी गई है। इसमें मध्य प्रदेश से कैलाश विजयवर्गीय, ओम प्रकाश धुर्वे और सौदान सिंह को इस टीम शामिल किया गया है। खास बात ये है कि संगठन ने एक बार फिर कैलाश पर भरोसा जताया है। उन्हें राष्ट्रीय महामंत्री बनाया गया है। वही सौदान सिंह को पार्टी का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया है।
किसे कौन सा पद
सौदान सिंह – राष्ट्रीय उपाध्यक्ष
कैलाश विजयवर्गीय – राष्ट्रीय महामंत्री
ओम प्रकाश धुर्वे – राष्ट्रीय सचिव
छत्तीसगढ़ में फिर से इन नेताओं को बड़ी जिम्मेदारी
मध्यप्रदेश में जहां कैलाश विजय वर्गीय को पर पार्टी ने फिर भरोसा जताया है। तो वहीं छत्तीसगढ़ की बात करें तो बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने तीन नेताओं को जगह राष्ट्रीय कार्य समिति में जगह दी है। जिसमें डॉ.रमन सिंह और लता उसेंडी को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाया। तो वहीं सरोज पाण्डेय को भी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पद की जिम्मेदारी मिली है।