भोपाल। MP Voting Live Updates: मध्य प्रदेश में आज सभी 230 सीटों पर सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हो चुका है, जो 6 बजे चलेगा। इसके अलावा नक्सल प्रभावित बैहर, लांजी, परसवाड़ा, बिछिया विधानसभा क्षेत्र के 47 केंद्र, मंडला 8 केंद्र, डिंडोरी के 40 पोलिंग बूथ केंद्रों पर दोपहर 3 बजे तक ही वोटिंग होगी।
जबलपुर में मतदान से पहले EVM मशीन खराब हो चुकी है, सूचना मिलते ही इंजीनियर और पीठासीन अधिकारी मौके पर पहुंचे।
चुनाव आयोग ने प्रदेश में 64626 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं। इन सभी बूथों पर शांतिपूर्वक मतदान कराने के लिए CRPF की 700 कंपनी समेत दो लाख से अधिक पुलिस जवनों को तैयान किया गया है।
बता दें कि विधानसभा चुनाव 2023 में दोनों मुख्य राजनीतिक दल बीजेपी और कांग्रेस ने प्रदेश की सभी 230 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं।
इसके अलावा समाजवादी पार्टी 80, आम आदमी पार्टी 69, जेडीयू 5, सीपीआई 9 और सीपीएम 4, बीएसपी 230 सीटों पर चुनाव लड़ रही हैं।
प्रदेश के 5. 60 करोड़ मतदाना 2,533 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला कर EVM मशीन में बंद कर देंगे।
इन दिग्गजों की साख दांव पर
बुढ़नी से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, इंदौर-1 से कैलास विजयवर्गीय समेत तीन केंद्रीय मंत्री – नरेंद्र सिंह तोमर प्रह्लाद पटेल और सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते का नाम शामिल है। वहीं कमलनाथ छिंदवाड़ा विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं।
उम्मीदवार और पोलिंग बूथ
कुल उम्मीदवार – 2533
कुल पुरुष उम्मीदवार – 2280
कुल महिला उम्मीदवार – 252
थर्ड जेंडर-1
कुल मतदान केंद्र – 64626
मतदाताओं से जुड़ी अन्य जानकारी
प्रदेश में कुल मतदाता- 5 करोड़ 60 लाख 58 हजार 521
कुल पुरुष वोटर- 2 करोड़ 87 लाख 82 हजार 261
कुल महिला वोटर – 2 करोड़ 71 लाख 99 हजार 586
कुल थर्ड जेंडर-1292
ये भी पढ़ें:
Anti Aging Superfoods: अपनी डाइट में शामिल करें ये 5 सुपरफूड, शरीर में कोलेजन होगा बूस्ट
AUS vs SA: आस्ट्रेलिया ने 3 विकेट से जीता मुकाबला, 19 को फाइनल में भारत से होगी भिड़ंत
MP Election 2023, MP Election 2023 Voting Live Updates, MP Politics, MP Voting Live Updates, MP Assembly Elections 2023, मप्र चुनाव 2023, मप्र चुनाव 2023 वोटिंग लाइव अपडेट, मप्र राजनीति, मप्र वोटिंग लाइव अपडेट