Advertisment

MP Election 2023 : कमलनाथ के निवास पर बैठक जारी, कई मुद्दों पर चल रही चर्चा

MP Election 2023 : कमलनाथ के निवास पर बैठक जारी, कई मुद्दों पर चल रही चर्चा, MP Election 2023: Meeting continues at Kamal Nath's residence, ongoing discussion on many issues

author-image
Bansal News
MP Election 2023 : कमलनाथ के निवास पर बैठक जारी, कई मुद्दों पर चल रही चर्चा

भोपाल। MP Election 2023 प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ के निवास पर मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी वचन पत्र समिति की बैठक जारी है। सूत्रों के मुताबिक इस दौरान 2023 के आने वाले चुनावों को लेकर रणनीति तैयार की जा रही है। कई मुद्दों पर चर्चा कर उन्हें चुनाव के वचन पत्र में शामिल किया जाएगा। कमलनाथ ने सदन की कार्यवाही के दौरान पुरानी पेंशन लागू किए जाने का मुद्दा भी उठाया था। माना जा रहा है कि यह मुद्दा वचन पत्र में भी शामिल किया जा सकता है। फिल्हाल बैठक में चर्चा जारी है।

Advertisment

kamalnath

बात दें कि मध्य प्रदेश में आने वाले चुनावों को लेकर सभी पार्टियों ने कमर कस ली है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने भी अपनी पार्टी के नेताओं और कार्यर्ताओं के लिए तैयार रहने के लिए कहा है। साथ ही खुद भी एक्शन मोड में नजर आ रहे हैं। 1 अप्रैल वे खरगोन जिले के कसरावद में मध्यप्रदेश के पूर्व उपमुख्यमंत्री स्व.सुभाष यादव की जयंती के अवसर पर आयोजित प्रतिमा अनावरण समारोह में भी शामिल होने जाएंगे।

बैठक के दौरान इंदौर में बेलेश्वर महादेव मंदिर में हुए हादसे पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ के आवास पर शोकसभा में मौन धारण कर मृतकों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। कल कमलनाथ इंदौर पहुंचकर घटनास्थल का दौरा करेंगे व पीड़ित परिवारों से मुलाकात करेंगे।

[video width="1280" height="720" mp4="https://bansalnews.com/wp-content/uploads/2023/03/fninAiVbMfPzpDkR.mp4"][/video]

Advertisment

MP Assembly Elections 2023

कुछ दिन पहले ही कांग्रेस नेता कमलनाथ के भगवा शॉल पर सियासत गरमा गई थी। दरअसल, भोपाल में हुए विप्र जनों के एक कार्यक्रम में कमलनाथ को बुलाया गया था। यहां पहुंचने पर मंत्रोच्चार के साथ उन्हें भगवा शॉल ओढ़ाया गया। जैसे ही यह जानकारी बीजेपी को लगी तो इसपर बयानबाजी शुरू हो गई। बीजेपी ने इसको नौटंकी करार दिया।

Assembly Election

दरअसल, यह मुद्दा इसीलिए सुर्खियों में आया क्योंकिं इस दौरान विप्रजनों कमलनाथ द्वारा दी जाने वाली दक्षिण भी नहीं ली, उनका कहना है कि अब सीएम बनने के बाद ही दक्षिणा ली जाएगी। वहीं मध्य प्रदेश में इसी साल Assembly Election भी होने हैं, जिसके चलते सभी पार्टियां एक्शन मोड में नजर आ रही हैं। Assembly Election 2023 कमलनाथ के इस रंग पर राजनीति में बायनबाजी भी चलने लगी है।

committee Congress madhya pradesh meeting MP kamal nath MP election 2023 election committee meeting meeting at residence meeting on election Promissory Note Committee
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें