इंदौर। MP Election 2023: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी मध्यप्रदेश के चुनावी महाभारत में हुंकार भरती नज़र आएंगी। कांग्रेस ने ट्वीट करके ममता को प्रचार के लिए न्यौता भेजा है।
अगर ममता ने न्यौता कबूल कर लिया, तो वो इंदौर-1 विधानसभा में कैलाश विजयवर्गीय के खिलाफ लड़ रहे संजय शुक्ला के लिए वोट मांगती दिखेंगी।
ट्वीट, मेल से भेजा न्यौता
अगर सारी सियासी जमावट ठीक रही तो मध्यप्रदेश के चुनावों में ममता बनर्जी की एंट्री हो सकती है। कांग्रेस ने ममता बनर्जी को ट्वीट और मेल करके प्रचार में आने का न्यौता भेजा है।
इंदौर-1 विधानसभा से बीजेपी उम्मीदवार और पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय लंबे वक्त तक पश्चिम बंगाल के प्रभारी रहे हैं।
विजयवर्गीय लगातार ममता सरकार के खिलाफ हमला बोलते रहे हैं। ऐसे में अगर ममता इंदौर आती हैं तो उनका अंदाज देखने लायक होगा।
हालांकि कैलाश ममता के आने को गंभीरता से लेते नहीं दिखत रहे हैं, लेकिन पश्चिम बंगाल के विकास पर तंज जरूर कस रहे हैं।
ममता खोली राज़
विधानसभा से कांग्रेस ने वर्तमान विधायक संजय शुक्ला को फिर से मैदान में उतारा है। कांग्रेस का कहना है कि कैलाश विजयवर्गीय के सारे राज़ ममता खोल सकती हैं, इसलिए उनको बुलावा भेजा है।
चुनाव में दिग्गजों का आना नई बात नहीं है, लेकिन अगर ममता इंदौर आईं तो प्रदेश की सियासत में नया तड़का लग सकता हैं।
भाई के खिलाफ दीदी का दबंग अंदाज मालवा-निमाड़ के साथ ही प्रदेश की राजनीति का रंग देखने लायक हो सकता है।
ये भी पढ़ें:
MP Elections 2023: शहडोल की आमसभा में सीएम शिवराज बोले- मामा के पास पैसे के कोई कमी नहीं है
Exam Tips: पढ़ाई के दौरान आप भी करते हैं ये 3 गलतियां, तो हो जाएं सावधान, होंगे सफल
SBI Server Down: SBI के UPI से पेमेंट करने में आएगी परेशानी, ये है समस्या का कारण
MP Election 2023, CM Mamata Banerjee, MP Congress, Indore News, MP Politics