MP Election 2023: हाल ही में शिवराज सरकार ने मैहर को नए जिले की रूप में सौगात दी थी. मैहर विधायक नारायण त्रिपाठी ने अपने विधायक पद और भाजपा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है।
आगे की रणनीति जल्द बनेगी
बंसल न्यूज़ के चैनल हेड शरद द्विवेदी से एक्सक्लूसिव बातचीत में नारायण त्रिपाठी ने कहा-आगे की रणनीति जल्द बनेगी। 16 अक्टूबर को मैहर जाऊंगा, उसके बाद ही कोई फैसला लिया जाएगा। बता दें कि टिकट कटने के बाद से वो नाराज चल रहे थे। वहीं बीजेपी से इस्तीफे के बाद अब वो कांग्रेस में शामिल हो सकते है।
जानिए कौन है नारायण त्रिपाठी
नारायण त्रिपाठी ने समाजवादी पार्टी से विधायकी का सफर शुरू किया था। फिर कांग्रेस का हाथ थामा और दूसरी बार विधायक बने। इसके बाद साल 2015 के उपचुनाव में बीजेपी के टिकट से लड़े और जीते। फिर 2018 के विधानसभा चुनाव में दोबारा बीजेपी के टिकट पर जीतकर विधानसभा पहुंचे।
विधायक त्रिपाठी पिछले 2-3 साल से लगातार पार्टी के खिलाफ बयानबाज़ी कर रहे थे और अलग विंध्य प्रदेश की मांग को लेकर अपनी ही पार्टी की सरकार पर हमलावर थे। इस बार के चुनाव में बीजेपी ने नारायण त्रिपाठी का टिकट काटकर मैहर से श्रीकांत चतुर्वेदी को टिकट दिया है। जिन्हें सिंधिया समर्थक कहा जाता है।
ये भी पढ़ें:
MP Weather Update: आज से सक्रिय होगा एक नया पश्चिमी विक्षोभ, नवरात्रि के पहले छा सकते हैं बादल
Best Places In Jamshedpur: अगर जमशेदपुर में हैं तो जरूर घूमना ये 4 जगह, नहीं करेगा वापस आने का मन
Potato Side Effect: आलू का अधिक सेवन हो सकता है हानिकारक, इन समस्याओं को देता है बढ़ावा
Aaj Ka Panchang: शुक्रवार को इतने बजे तक रहेगी चतुर्दशी श्राद्ध, ये है राहुकाल का समय, रहें संभलकर
MP Election 2023, Maihar News, Madhya Pradesh Election 2023, MP News, Narayan Tripathi, Maihar MLA Resign, एमपी इलेक्शन 2023, मैहर न्यूज़, मध्य प्रदेश इलेक्शन 2023, एमपी न्यूज़, मैहर विधायक नारायण त्रिपाठी का इस्तीफा, नारायण त्रिपाठी का इस्तीफा, Narayan Tripathi Resign