Advertisment

MP Election 2023: नामांकन वापसी का आखिरी दिन आज, बागी नेताओं को मनाने का भी अंतिम मौका

MP में नामांकन वापसी का आज आखिरी दिन है। पार्टियों के बगावती तेवर दिखाने वाले नेताओं को दिग्गजों द्वारा मनाने का सिलसिला भी जारी है।

author-image
Preeti Dwivedi
MP Election 2023: नामांकन वापसी का आखिरी दिन आज, बागी नेताओं को मनाने का भी अंतिम मौका

भोपाल। MP Election 2023: मध्यप्रदेश में नामांकन वापसी का आज आखिरी दिन है। इसी के साथ पार्टियों के बगावती तेवर दिखाने वाले नेताओं को दिग्गजों द्वारा मनाने का सिलसिला भी जारी है। आपको बता दें 30 अक्टूबर को 2 हजार 4 सौ 89 प्रत्याशियों ने 2811 पर्चे दाखिल किए थे। इसके बाद आज देखने वाली बात होगी कि कितने नेता नाम वापस लेते हैं।

Advertisment

17 नवंबर को मतदान

मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव से जुड़ी खबर ये है कि आज उम्मीदवारी वापस लेने का आखिरी दिन है। तो वहीं सभी पार्टियों के लिए रूठों को मनाने का अंतिम दिन भी आज है। इसके बाद मध्य प्रदेश में 17 नवंबर को मतदान होना है।

आखिरी दिन इतने प्रत्याशियों ने भरा था नामांकन

विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 में मैदान में उतरने के लिए अंतिम दिन यानि 30 अक्टूबर को 2 हजार 4 सौ 89 प्रत्याशियों ने 2811 पर्चे दाखिल किए था। जिसमें करीब 36 बागी प्रत्याशी भी शामिल थे। अब बाज देखना होगा कि कितने नेता पार्टी में वापसी करते हैं तो कितने अपने बगावती तेवर पर ही अड़े रहते हैं।

बागियों को मनाने का आज आखिरी दिन

नामांकन वापसी के साथ ही आज ये भी बड़ी खबर है कि जो नेता आज वापस पार्टी में नहीं आएंगे वे उस पार्टी के तलिए मुसिबत भी खड़ी कर सकते हैं। ऐसा नहीं ​है कि कोई एक पार्टी अपने कार्यकर्ताओं की नाराजगी झेल रही है। दोनों दिग्गज पार्टियों में अदला बदली के बाद एक ओर पार्टी में शामिल हुए नेताओं के विश्वास को बनाए रखना भी जरूरी है तो वहीं पुराने कार्यकर्ताओं पर विश्वास जताना भी उतना ही महत्तपूर्ण है।

Advertisment

नाम वापिसी के बहाएंगे पसीना

आज दिग्गज नेता आज अपने नाराज नेताओ के नामांकन वापिसी के लिए पसीना बहाते नजर आएंगे। वो इसलिए क्योंकि अगर ऐसा नहीं होता है ​तो बागी नेता बड़ी अड़चन करने खड़ी कर सकते हैं। आपको बता दें एमपी में बीजेपी जहां एक ओर निमाड़, महाकौशल, विंध्य और ग्वालियर चंबल में अपनों की बगावत से जूझ रही है, तो वहीं कांग्रेस भी बड़ी संख्या में नाराज नेताओं का किसी भी तरह नामांकन वापस कराने पर जोर डालेगी।

MP Election 2023,  last day to withdraw candidature Today, mp vidhan sabha chunav 2023, hindi news, bansal news

hindi news Bansal News mp vidhan sabha chunav 2023 MP election 2023 last day to withdraw candidature Today
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें