MP Election 2023: नामांकन भरने का आखिरी दिन आज, CM शिवराज और कमलनाथ का इंदौर दौरा, दतिया जाएंगे दिग्विजय सिंहएमपी सीजी में नामांकन भरने का आखिरी दिन है। सुबह 12 बजे से नामांकन शुरू होगा। तो वहीं आज पूर्व सीमए दिग्विजय सिंह दतिया दौरे पर रहेंगे। इतना ही नहीं इंदौर में आज दोनों दिग्गज पार्टियों के प्रमुख नेता एक साथ शक्ति प्रदर्शन करेंगे। बीजेपी से सीएम शिवराज सिंह चौहान इंदौर जाएंगे तो वहीं कांग्रेस से कमलनाथ भी वोटरों को रिझाने की कोशिश करेंगे।
नामांकन दाखिल करने का आज अंतिम दिन
एमपी में प्रत्याशियों के लिए नामांकन भरने का आज यानि 30 अक्टूबर अंतिम दिन है। इसके लिए प्रत्याशी सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक फॉर्म भर पाएंगे। कल यानि 31 अक्टूबर को फॉर्म की स्क्रूटनी की जाएगी। आपको बता दें यदि प्रत्याशी अपना नाम वापस लेना चाहते हैं तो इसके दो दिन बाद यानि 2 नवंबर तक का समय उनके पास रहेगा।
भी तक इतने प्रत्याशियों ने भरे नामांकन
जानकारी के अनुसार सातों विधानसभा सीटों के लिए नामांकन भरे गए हैं। जिसमें अभी तक 54 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया है। गौरतलब है कि एमपी में 17 नवंबर को वोटिंग है। आज बैरसिया, उत्तर और दक्षिण पश्चिम से BJP उम्मीदवार फॉर्म भरेंगे। जबकि कांग्रेस के सभी उम्मीदवारों ने नामांकन भर दिया है।
इंदौर में एक साथ दो पार्टियों का शक्ति प्रदर्शन
चुनाव के लिए महज कुछ ही दिन बचे हैं। ऐसे में दिग्गज वोटरों को रुझाने और जागरुक करने की कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते। आज इंदौर में दोनों मुख्य पार्टियों यानि बीजेपी और कांग्रेस के प्रमुख नेता दौरे पर रहेंगे। CM शिवराज और कमलनाथ दोनों इंदौर में रहेंगे।
यहां दोनों ही दिग्गज एक साथ चुनावी हुंकार भरेंगे।
आज इंदौर में कैलाश विजयवर्गीय और रमेश मेंदोला नामांकन भरेंगे। जिनकी नामांकन रैली में शामिल सीएम शिवराज होंगे। जहां दोनों प्रत्याशियों के पक्ष में सभा को संबोधित करेंगे। इसके अलावा कांग्रेस प्रत्याशी भी आज दाखिल नामांकन करेंगे। जहां पूर्व सीएम कमलनाथ सभा को संबोधित करेंगे।
MP Election 2023: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का ग्वालियर दौरा, आज CM शिवराज नामांकन भरेंगे
UMI Conference: दिल्ली मेट्रो-लखनऊ मेट्रो को यात्री सुविधाओं के लिए मिला पुरस्कार, पढ़ें पूरी खबर
MP Election 2023, today Last day for filing nomination, CM Shivraj news, Kamal Nath visit Indore, hindi news, bansal news