Advertisment

MP Election 2023: जावरा में करणी सेना बिगाड़ेगी BJP-कांग्रेस का खेल, जानें कैसे बदलेंगे चुनावी समीकरण

जिले की जावरा विधानसभा सीट फिलहाल बीजेपी के कब्जे में है। हालांकि 2018 में कांग्रेस और बीजेपी के बीच यहां पर कड़ा मुकाबला देखने को मिला था।

author-image
Bansal News
MP Election 2023: जावरा में करणी सेना बिगाड़ेगी BJP-कांग्रेस का खेल, जानें कैसे बदलेंगे चुनावी समीकरण

रतलाम। MP Election 2023: जिले की जावरा विधानसभा सीट फिलहाल बीजेपी के कब्जे में है। हालांकि 2018 में कांग्रेस और बीजेपी के बीच यहां पर कड़ा मुकाबला देखने को मिला था। लेकिन इस बार समीकरण बदल गए हैं।

Advertisment

बीजेपी-कांग्रेस के अलावा यहां करणी सेना भी पूरी ताकत के साथ चुनावी मैदान में उतर गई है। जिसके चलते इस बार त्रिकोणीय मुकाबला देखने मिल रहा है।

जावरा में बीजेपी के विधायक राजेन्द्र पांडे को दोबारा पार्टी ने टिकट दिया है। राजेन्द्र पांडे ने बीजेपी के विकास कार्यों पर अपनी जीत का दावा किया है।

इधर, कांग्रेस ने हिम्मत श्रीमाल को अपना प्रत्याशी बनाया था,  जिसका विरोध होने के बाद टिकट बदलकर पार्टी ने वीरेंद्र सिंह सोलंकी को चुनावी मैदान में उतारा है। जो बेरोजगारी, विकास कार्य जैसे मुद्दों को लेकर जनता से सर्मथल मांग रहे हैं।

Advertisment

करणी सेना भी तैयार

हालांकि जावरा में करणी सेना परिवार संगठन के प्रमुख जीवन सिंह भी इस बार पूरी ताकत से निर्दलीय नामांकन भरकर मैदान में है।

इसीके साथ उन्होने प्रदेश की 65 सीट पर भी अपने संगठन के प्रत्याशी तैयार कर लिए है। साथ ही शिक्षा और स्वास्थ्य को लेकर जनता के बीच जाने की बात कही है।

चौंकाने वाला आ सकता है परिणाम

जावरा में त्रिकोणीय मुकाबले की बात की जाए तो कांग्रेस ने लंबे समय से पार्टी में कार्यरत एक उम्रदराज स्थानीय कार्यकर्ता को टिकट दिया था जिसका टिकट काटकर वीरेंद्र सिंह सोलंकी को मैदान में उतार दिया।

Advertisment

बीजेपी ने अपने वर्तमान विधायक पर भरोसा किया है। लेकिन कांग्रेस और भाजपा के आपसी मुकाबले में इस बार करणी सेना परिवार की घुसपैठ दोनों का खेल बिगाड़ सकती है।

इस विधान सभा मे राजपूत समाज की संख्या भी बहुत ज्यादा है। ऐसे में जावरा में त्रिकोणीय मुकाबले के पूरे आसार बन चुके है और संभवतः जावरा के परिणाम भी चौंकाने वाले आ सकते है।

जावरा विधानसभा में जातीगत समीकरण

जावरा विधानसभा सीट के जातिगत समीकरण की बात की जाए तो, यहां पर मुस्लिम समाज के लोग बड़ी संख्या में हैं।

Advertisment

इसके अलावा यहां पाटीदार, गुर्जर और किरार समाज के लोग भी बहुतायत में हैं। इसके साथ ही दलित और ब्राह्मण वोट भी यहां अहम भूमिका निभाते हैं।

ये भी पढ़ें: 

MP Elections 2023: दतिया में कांग्रेस और राजनगर में BSP को लगा झटका, ये दिग्गज नेता BJP में शामिल

Night Skin Routine: सोने से पहले चेहरे के लिए अपनाएं ये आदतें ,चमक उठेगी त्वचा

Gharelu Nuskhen: नहीं मिल रही है खांसी से राहत, तो आपके काम आएंगे ये घरेलु नुस्खे

Stories of Virat Kohli: विराट कोहली के बचपन की अनसुनी किस्से और कहानियां, पढ़ें यहां

Business Tips: 5 लाख रुपये में शुरू करें ये 4 बिजनेस, मिलेगी सफलता

MP Election 2023, Javra Assembly Seat, Karni Sena, BJP, Congress, MP Politics, Ratlam News

Congress ratlam news bjp mp politics karni sena MP election 2023 Javra Assembly Seat
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें