भोपाल। MP Election 2023: मध्य प्रदेश में बीजेपी और कांग्रेस दोनों की राजनीति दल विधानसभा चुनाव में सत्ता की चाबी खोजने में जुटे हुए है। लेकिन यह राह दोनों के लिए आसान नहीं है।
पीसीसी चीफ कमलनाथ ने सीएम शिरावज पर निशाना साधते हुए बीजेपी से कई बड़े सावल पूछें है।
कमलनाथ ने कहा, बीजेपी शिवराज को सीएम फेस घोषित क्यों नहीं कर देती है, क्या इन्हें सीएम फेस के नाम से हार का डर है?’’
उन्होने आसाराम के मंच पर कैलाश विजयवर्गीय के पहुंचने को लेकर कहा, ‘’आसाराम बापू के यहां सबसे ज्यादा पीएम मोदी जाते थे। शिवराज फीनिक्स वाली बात मुझे से कहने की बजाए बीजेपी से कहें।‘’
नकुलनाथ करेंगे छिंदवाड़ा की घोषणा
छिंदवाड़ा में प्रत्याशियों के नामों को लेकर कमलनाथ ने कहा, ‘’छिंदवाड़ा में नकुलनाथ है, वही छिंदवाड़ा के नाम घोषित करेंगे, उसके बाद दिल्ली से होगी।‘’
कमलनाथ ने छिंदवाड़ा से चुनाव लड़ने के सवाल पर कहा कि मुझे चुनाव लड़ने का ना तो शौक है और ना ही डर है, सबने कहा लड़िये, इसलिए में चुनाव लड़ रहा हूं।
उन्होने कहा कि बंटी साहू का इतिहास पता करिए, वह क्या पता चल जाएगा, मायावती से मेरी कोई बात नहीं हो रही है।
बीजेपी कर रही नौटंकी
कामलनाथ ने भाजपा के शक्ति सम्मेलन पर कहा कि जो नौटंकी करना चाहें कर लें, भाजपा से आये उन्हीं नेताओं को टिकिट दिया गया, जिनके साथ हमारा संगठन है।
कांग्रेस में शुरू हुई बगावत को लेकर कहा कि नाराज नोताओं के साथ मैं चर्चा कर रहा हूं। हमें बहुत सारी चीज देखनी पड़ती हैं और जातीय समीकरण भी देखना पड़ते हैं।
ये भी पढ़ें:
Bank Locker Rules: RBI के अनुसार बैंक लॉकर में क्या रख सकते हैं क्या नहीं, देखें पूरी लिस्ट
CG Elections 2023: गांधी परिवार के अलावा कोई भी खुश नहीं, कांग्रेस पर बरसे शाह
Sendha Namak Benefits: आखिर व्रत में सेंधा नमक खाने में क्यों नहीं होती मनाही, जानिए इसके फायदे
Kamal Nath, BJP CM Shivraj, MP Election 2023, BJP CM Face, कमलनाथ, बीजेपी सीएम शिवराज, मप्र चुनाव 2023, बीजेपी सीएम फेस