Advertisment

MP Election 2023: वायरल वीडियो पर कमलनाथ की सफाई, दिग्विजय को लेकर कही ये बड़ी बातें

कमलनाथ के कपड़े फाड़ने वाले बयान पर सफाई दी। वचन पत्र जारी करने से पहले कमलनाथ ने कहा कि मेरा और दिग्विजय सिंह का संबंध हंसी मजाक का है।

author-image
Bansal News
MP Election 2023: वायरल वीडियो पर कमलनाथ की सफाई, दिग्विजय को लेकर कही ये बड़ी बातें

भोपाल। MP Election 2023: कमलनाथ ने ‘कपड़े फाड़ने’ बयान पर बवाल के बाद अब सफाई दी है। वचन पत्र जारी करने से पहले कमलनाथ ने मंच से कहा कि मेरा और दिग्विजय सिंह का संबंध हंसी मजाक का है। इस दौरान मंच पर दोनों नेताओं के बीच केमिस्ट्री भी दिखाई दी।

Advertisment

बीजेपी ने शेयर किया था वीडियो

दरअसल बीजेपी ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ का एक वीडियो सोमवार रात सोशल मीडिया पर जारी किया था। कमलनाथ इस वीडियो में वीरेंद्र रघुवंशी के समर्थकों से कहते दिख रहे हैं कि दिग्विजय सिंह और जयवर्धन सिंह के कपड़े फाड़ो।

वीरेंद्र रघुवंशी शिवपुरी जिले की कोलारस सीट से विधायक हैं और वे BJP छोड़कर कांग्रेस में आए हैं। वीरेंद्र कोलारस और शिवपुरी सीट से टिकट की दावेदारी कर रहे थे।

कमलनाथ से मिलने पहुंचे थे समर्थक

वहीं टिकट नहीं मिलने पर उनके समर्थक सोमवार को कमलनाथ से मिलने पहुंचे थे, इस दौरान कमलनाथ ने ये बयान दिया था। जिसका वीडियो बीजेपी ने सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए तंज कसा।

Advertisment

दिग्विजय ने दी ये प्रतिक्रिया

वीडिया वायरल होने के बाद दिग्विजय ने भी सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया था। उन्होंने लिखा- जब परिवार बड़ा होता है, तो सामूहिक सुख और सामूहिक द्वंद्व दोनों होते हैं। समझदारी यही कहती है कि बड़े लोग धैर्यपूर्वक समाधान निकालें।

सीएम शिवराज ने कसा तंज

इधर सीएम शिवराज ने तंज कसते हुए कहा कि ये कांग्रेस का असली चेहरा है। एक पूर्व सीएम दूसरे पूर्व सीएम के लिए कह रहे हैं कि जाओ उनके कपड़े फाड़ो।

वीडियो में क्या कह रहे थे कमलनाथ?

वायरल वीडियों में कमलनाथ कहते दिख रहे हैं- ये बात मैंने दिग्विजय सिंह पर छोड़ दी। इसमें कोई मिस अंडरस्टैंडिंग हो गई।

Advertisment

''आप वीरेंद्र की बात मत कीजिए। मैंने उसे जॉइन कराया है। केपी सिंह (शिवपुरी से कांग्रेस उम्मीदवार) ने कहा कि मेरी दिग्विजय सिंह से बात हो गई।''

''दिग्विजय सिंह बोले कि मेरी केपी सिंह से बात हो गई। बाद में कहते हैं कि अरे, ऐसा तो हमने समझा नहीं था।''

कमलनाथ ने आगे कहा,  ''मैंने कहा कि अब तुम लोग समझ लो। कल शाम को मैंने दिग्विजय सिंह को दिल्ली बुलाया है।''

Advertisment

''केपी सिंह शिवपुरी क्यों जाएं। ये बात मुझे समझ नहीं आई। मैं तो खुद वीरेंद्र के सामने शर्मिंदा हुआ। मुझे रघुवंशी समाज को देना है।''

कमलनाथ ने आगे कहा, ''मैं खुद ढूंढ रहा हूं। वहां राजकुमार है। वो दूसरा है, जिसकी पत्नी जिला पंचायत सदस्य है, उसकी पत्नी को लड़ा दो।''

''शिवपुरी की बात दिग्विजय सिंह, जयवर्धन से करेंगे। जैसा वो कहेंगे, वैसा करेंगे। वीरेंद्र को जितना तुम लोग नहीं चाहते, उससे ज्यादा मैं चाहता हूं।''

''तुम लोग मुझे क्या समझाने आए हो। अब जाकर दिग्विजय सिंह और जयवर्धन के कपडे़ फाड़ो। ये मत कहिएगा कि मैंने कहा है।''

ये भी पढ़ें: 

Shardiya Navratri 2023: कन्या भोजन के तुरंत बाद क्यों नहीं करनी चाहिए सफाई, जानें इससे जुड़ी जरूरी बातें

World Cup 2023: रिकी पोंटिंग ने भारत के वर्ल्ड कप जीतने पर दिया बड़ा स्टेटमेंट, रोहित के बारे में कही बड़ी बात

Bigg Boss 17: शो के कुछ घंटे में ही आपस में भिड़े अंकिता और विक्की, बिग बॉस ने लगाई फटकार

Kawardha News: कवर्धा चुनावी रण में बीजेपी-काँग्रेस का शक्ति प्रदर्शन भारी या भक्ति प्रदर्शन, जानें इस रिपोर्ट में

Kerala Heavy Rain: शहर के कई हिस्सों में भारी बारिश का अलर्ट, आईएमडी ने जारी किए अनुमान

MP Election 2023, Kamal Nath viral video, Digvijay Singh, BJP, Congress, CM Shivraj

Congress cm shivraj bjp Digvijay Singh MP election 2023 kamal nath viral video
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें