/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/Former-CM-Uma-Bharti.jpg)
मुरैना। MP Election 2023: पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होने मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 में चुनाव लड़ने को लेकर कहा, ‘’ मैं तो हूं सुपरस्टार, 2024 में लडूंगी चुनाव...’’
मध्य प्रदेश के विधानसभा चुनाव में भाजपा की जीत को लेकर उमा भारती ने कहा, ‘’मैं तो बेचारी उन लोगों में से हूं, अंग्रेजी में कहावत है कि 'सुपर कूल कॉन्फिडेंट रहती हूं।' चुनाव 2023 में प्रदेश की 230 विधानसभा सीटों पर जीत के लिए उम्मीदवार खड़े करेंगे’’
शिक्षा, स्वास्थ्य पर बोली उमा
उमा ने कहा कि हिंदुस्तान में शिक्षा, स्वास्थ्य की स्थिति बहुत खराब है। नाराज होकर पार्टी छोड़ने वालों से कोई फर्क नहीं पड़ता है। अगर भाजपा कार्यकर्ता दूसरे दलों में गया, तो वहां वह बंटाधार करेगा।
कार्यक्रम में शामिल होने पहुंची थी मुरैना
बता दें कि पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती मुरैना में एक स्थानीय कार्यक्रम में शामिल के लिए पहुंची थी, जहां कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया। साथ ही वह सड़क मार्ग से दिल्ली के लिए रवाना हो गई हैं।
बीजेपी 79 प्रत्याशी कर चुकी घोषित
बता दें मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 के लिए 17 नवंबर को मतदान होना है, जिसको लेकर सभी राजनीतिक पार्टीयां चुनाव की तैयारियों में जुटी हुई हैं।
इधर बीजेपी अपने प्रत्याशियों की दो सूची जारी कर चुकी है, जिसमें सीएम शिवराज समेज कुल 79 उम्मीदवारों के नाम सामने आ चुके हैं।
वहीं कांग्रेस अभी तक अपने प्रत्याशियों की एक भी सूची जारी नहीं कर पाई है।
ये भी पढ़ें:
CG News: करोड़ों की लागत से बनने वाले अस्पताल भवन में भ्रष्टाचार, अफसरों के निर्देश पर ढहाए गए पिलर
MP Election 2023, Former CM Uma Bharti, BJP, MP Election 2023 in Hindi, Morena News, Uma Bharti, MP Politics
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें