/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/deepak-joshi.jpg)
भोपाल। MP Election 2023: एमपी की राजनीति में आज बड़ा फेरबदल होने वाला है। बीजेपी नेता दीपक जोशी आज कांग्रेस का हाथ थाम सकते हैं। ऐसी खबरें आ रही हैं कि वे सुबह 8:30 बजे देवास स्थित घर से भोपाल के लिए रवाना होंगे। ​जिसके बाद सुबह खेड़ापति हनुमान मंदिर में दर्शन करने के बाद सुबह 11 बजे कांग्रेस की सदस्यता ले सकते हैं। बीजेपी के दिग्गज नेताओं समेत सीएम शिवराज के मनाए जाने के बाद भी दीपक जोशी अपनी बात बत अड़े हैं।
​बेटे की बात मानने से भी इंकार — MP Election 2023:
आपको बता दें दीपक जोशी को मनाने की कोशिश उनके बेटे भी कर चुके हैं। इतना ही नहीं बेटे जयवर्धन जोशी ने कहा था कि मैं अपनी ओर से हर संभव कोशिश कर चुका हूं। जयवर्धन के अनुसार वे मैं तन-मन-धन से बीजेपी के साथ हैं। तो वहीं दूसरी ओर गुरूवार को देर रात दिल्ली से इंदौर पहुंच कर प्रदेश प्रभारी मरलीधर राव समते कई बड़े नेता इन्हें मनाने की कोशिश कर चुके हैं।
MP News: पूर्व विधायक भंवर सिंह का आरोप ‘सिंधिया समर्थकों ने BJP में मचा रखा है भ्रष्टाचार’
जोशी से मिलने दिल्ली आए थे मुरलीधर राव — MP Election 2023:
आपको बता दें पार्टी से नाराज चल रहे दीपक जोशी को मनाने के लिए शुक्रवार देर रात प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव भी दिल्ली से इंदौर पहुंचे थे। जिसके बाद करीब एक घंटे तक चली दोनों की बीच चर्चा के ​बाद भी कोई नतीजा नहीं निकला। MP Election 2023: मुलाकात के बाद उन्होंने एक बार फिर कहा कि वे कांग्रेस ज्वाइन करेंगे। आपको बता दें दीपक जोशी बीते दिन बंसल न्यूज से खास बातचीत में 6 मई को कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण करने की ओर इशारा कर चुके हैं।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें